25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या! अनुष्का शर्मा छोड़ रही हैं एक्टिंग! सामने आई ये बड़ी वजह…

Anushka Sharma ने एक्टिंग छोड़ दी है। यहां जानें पूरी सच्चाई...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 09, 2019

anushka-sharma-really-quit-acting-here-is-the-truth

anushka-sharma-really-quit-acting-here-is-the-truth

बॅालीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma इन दिनों फिल्मों से ध्यान हटाकर अपना पूरा फोकस Indian Premier League में खेल रहे पति और मशहूर क्रिकेटर Virat Kohli की टीम पर दे रही हैं। अभी तक अनुष्का ने कोई फिल्म साइन नहीं की है। आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म 'Zero'और 'Sui Dhaaga' में नजर आई थीं। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि अनुष्का अभिनय की बजाय अब निर्देशन में ज्यादा दिलचस्पी ले रही हैं।

जी हां, अनुष्का बतौर फिल्म निर्माता 'एनएच 10' और 'परी' जैसी चर्चित फिल्में बना चुकी हैं और उनका अपना प्रोडक्शन हाउस अब बड़े स्तर पर कंटेंट तैयार कर रहा है।

ऐसी खबरें थी की अनुष्का जब ऑस्ट्रेलिया में थीं तो निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इस अफवाह का खंडन किया था। ये फिल्म वही है जिसके लिए अब आलिया भट्ट का नाम फाइनल हो चुका है।

अनुष्का के एक भी फिल्म साइन न करने को लेकर इस वक्त हर तरफ हलचल मची हुई है। ट्रेड की दिग्गज हस्तियां एक दूसरे को फोन करके पूछ रहे हैं कि क्या वाकई अनुष्का ने अभिनय से दूरी बनाने का मन बना लिया है। हालांकि अनुष्का के एक करीबी शख्स का कहना है की ऐसा कुछ नहीं है, वह सिर्फ अभी विराट के खेल पर ध्यान देना चाहती हैं इसलिए कोई फिल्म साइन नहीं की।