8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुष्का शर्मा के भाई करणेश कर रहे हैं ‘बुलबुल’ की एक्ट्रेस को डेट?

अनुष्का शर्मा के भाई करणेश शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह ‘बुलबुल’ की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को डेट कर रहे हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

May 30, 2021

tripti_dimri1.jpg

Anushka Sharma's Brother Karnesh Sharma Dating Tripti Dimri

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है। आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। फिल्मों में काम करने के अलावा अनुष्का शर्मा का अपना प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्मस’ भी है। जिसमें उनके भाई करणेश शर्मा भी हिस्सेदार हैं। दोनों मिलकर इसे संभालते हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ ‘एनएच10’ और नेटफ्लिक्स की ‘बुलबुल' का निर्माण हुआ था। तीनों को ही दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब अनुष्का के भाई को लेकर खबर आ रही है कि वह बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री पर अपना दिल हार बैठे हैं।

शूटिंग के दौरान बढ़ी नजदीकियां
ये खूबसूरत अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि 'बुलबुल' की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं। ऐसी खबर है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात ‘बुलबुल’ के सेट पर ही हुई। शूटिंग करते हुए दोनों के बीच बॉन्डिंग बढ़ने लगी। कहा जा रहा है कि इन दिनों दोनों रिलेशनशिप में हैं। शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया। ‘बुलबुल’ में तृप्ति लीड रोल में थीं। उनके काम को काफी पसंद किया गया।

'पोस्टर बॉयज' से किया डेब्यू
तृप्ति देहरादून की रहने वाली हैं लेकिन एक्टिंग के चलते अब मुंबई में सेटल हो चुकी हैं। उन्होंने साल 2017 में फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह साल 2018 में 'लैला मजनू' में दिखाई दीं। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसके बाद से ही उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिलने लगी। उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ। इसी साल तृप्ति ने Dharma Cornerstone Agency ज्वाइन किया है। ऐसे में खबरें हैं कि जल्द ही वह एक्टर ईशान खट्टर के साथ फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा, तृप्ति डिमरी रणबीर कपूर और अनिल कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी।