
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनो कई बार एक दूसरे से मजाक करते नजर आ चुके हैं। दोनो की कैमेस्टी भी दर्शको को काफी खास लगती हैं। दोनों ने फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) और 'बॉम्बे वेलवेट' (Bombay Velvet) में साथ काम किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार 'ए दिल है मुश्किल' फिल्म के सेट पर रणबीर अपनी दोस्त अनुष्का से काफी ज्यादा नाराज हो गए थे।
बता दे कि इस बात का खुलासा बिहाइंड सीन वीडियो में हुआ था। बता दे कि एक सीन के लिए रणबीर को कई बार थप्पड़ मारना था सीन को परफेक्ट तरीके से करने के लिए उन्होंने कुछ ज्यादा ही थप्पड़ सच में मार दिए थे जिससे रणबीर उनसे सच में गुस्सा हो गए थे।वीडियो में गुस्से में रणबीर अनुष्का से कहते हैं-मैंने तुम्हें कहा था ऐसा मत करो, ये मजाक नहीं है। तब अनुष्का कहता हैं कि यह मैने जान बूझकर नहीं किया हैं। फिर अनुष्का अपने दोस्त रणबीर से कहती हैं क्या तुम मुझसे नाराज हो, जिस पर रणबीर गुस्से से कहते हैं मैं नाराज हूं।
रणबीर आगे कहते हैं कि मुझे ऐसा लग रहा था कि कोई मुझे सच में ही मार रहा हैं। तुमने मुझे काफी जोड़ से मारा था। बता दे कि अनुष्का ने सीन को सही से सूट करने के लिए ऐसा किया था। रणबीर ने एक इंटरव्यू में भी इस बात का जिक किया था। उन्होंने कहा था, अनुष्का ने मुझे एक बार-दो बार जोर-जोर से थप्पड़ मारे, वो बहुत ऑर्गनिक एक्टर हैं।
आपको बता दे कि अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर इस बात को भूल चुके हैं। दोनो कापी पुराने और काफी अच्छे दोस्त भी हैं। एक इंटरव्यू में अनुष्का ने भी इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा था, आप जानते होंगे कि सीन कैसे शूट होते हैं? पहले आप एक एक्टर को शूट करते हैं और फिर दूसरे एक्टर को। पहले रनबीर का शॉट लिया गया और मुझसे कहा गया कि मुझे उन्हें रियल में थप्पड़ मारना है। मैंने उन्हें मारा. सीन बहुत लंबा था. जब मेरे सीन की शूटिंग हुई तो कहा गया रियल में नहीं मारना लेकिन मैं सीन में खो गई और सच में थप्पड़ मार दिए।
Updated on:
21 May 2022 12:24 pm
Published on:
21 May 2022 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
