24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चकड़ा एक्सप्रेस’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हुई शुरू, अनुष्का कमबैक के लिए हैं तैयार

अनुष्का शर्मा ( anushka sharma ) फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस'( chakda express ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 07, 2022

anushkachakda-sixteen_nine.jpg

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बेटी वमिका के पैदा होने के बाद से लंबे समय तक गायब रहीं। अब वह एक बार फिर वापसी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों अनुष्का फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस'( chakda express ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है। मूवी में वह मशहूर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं। इसके लिए एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की है।

'चकड़ा एक्सप्रेस' जल्द होगी रिलीज
गौरतलब है कि फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गति वाली महिला गेंदबाजों में से एक झूलन गोस्वामी ( Jhulan Goswami) के जीवन पर आधारित है। सेट से एक्ट्रेस की अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर की जाती रही है। कुछ दिनों पहले ही चकड़ा एक्सप्रेस का टीजर जारी किया गया था जिसे जनता का बेमिसाल प्यार मिला। बताया जा रहा है कि अनुष्का की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ( netflix ) पर रिलीज की जाएगी।

गौरतलब है अनुष्का आखिरी बार फिल्म 'जीरो' ( zero ) में नजर आई थीं। इसके बाद से वह लंबे ब्रेक पर थी। साथ ही एक्ट्रेस ने बहुत वक्त तक अपने प्रोडक्शन हाउस पर भी काम किया। देखा बेमिसाल होगा की उनका कमबैक एक्ट्रेस के फैंस के लिए कैसा साबित होता है।