14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख ने कुछ ऐसे किया अनुष्का का स्वागत ..रह गईं हक्की बक्की

फिल्म जीरों की शूटिंग की है ये घटना

2 min read
Google source verification

image

amit singh

Jan 08, 2018

anushka-sharma-surprised-at-film-zero-set

anushka-sharma-surprised-at-film-zero-set

पिछले साल की सबसे चर्चित शादियों में रही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी। दोनों ने गुपचुप तरीकें से पिछले महीने 11 तारीख को पेरिस में शादी कर ली थी। शादी की खबर सबकों सोशल नेटवर्किंग साइटस पर फोटोज आने के बाद हुई। उसके बाद से ही ये कपल अपने- अपने प्रोफेशन से दूर चल रहा है। लेकिन अब शादी के 1 महीन के बाद दोनों ही अपने काम पर वापस लौट आएं हैं। विराट कोहली जहां साउथ अफ्रीका में मैचों में व्यस्त हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा भी शूटिंग पर वापस आ गई हैं।

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने फिल्म जीरों की शूटिंग शूरु कर दी है। लेकिन एक लंबे समय के बाद जैसे ही वो फिल्म के सेट पर पहुंची तो सेट पर सभी ने उनका आलीशान स्वागत किया। सेट के लोगों ने उन्हें एक बूके दिया और साथ ही उनकी और विराट की एक फोटो। यहां तक की अनुष्का के वैनटी वैन को भी फूलों से पूरी तरह से सजा दिया गया था। सेट पर मिले खुद को इस तरह के स्वागत से अनुष्का फूले नहीं समा रहीं थी।

इसकी पल की एक फोटो अनुष्का ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है कि... सेट पर वापस आकर अच्‍छा लगा। अपने कोस्‍टार के साथ काम करने के लिए वापस आ गई हूं। वैन को फूलों से सजाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।' उन्‍होंने रेडचिली और शाहरुख को स्‍पेशल थैंक्‍स बोला। देखते ही देखते कुछ ही देर में अनुष्का की इस फोटो पर करीब 9 लाख लोगों के लाइक्स आ गए और सैकड़ों के कमन्टेस।

बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरों इस साल क्रिसमस के मौके पर रीलीज होने वाली है। फिल्म में अनुष्का के अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ है।