नई दिल्लीPublished: Jan 12, 2021 10:10:08 am
Neha Gupta
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी के जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लगा हुआ है। वहीं हाल ही में अनुष्का और विराट की बेटी का नाम भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने अपनी बेटी का नाम अनवी (Anvi) रखा है। जो अनुष्का और विराट के नाम से मिलकर बना है। साथ ही ये नाम माता लक्ष्मी का भी माना जाता है। जिस कारण दोनों ने इस नाम को चुना है। वहीं अब उनके बेटी को लकर ज्योतिषाचार्य की तरफ से भी भविष्यवाणी सामने आने लगी है। अनुष्का की बेटी कैसी होंगी, उनका स्वभाव कैसा रहेगा इसको लेकर चर्चा हो रही है।