Shah Rukh Khan के साथ काम नहीं करना चाहतीं Samantha Ruth? इस फिल्म के ऑफर को मारी लात
#ViratKohli का खराब फॉर्म, लेकिन #AnushkaSharma करती नजर आएंगी सटीक गेंदबाजीhttps://t.co/QhaSnIuvaz
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 4, 2022
ये फिल्म भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की जिंदगी पर आधारित है. बताया जाता है कि वो अकेले अपने टीम की ऐसी प्लेय हैं जो निशाना साध कर गेंद फेंकती हैं, जो कभी खाली नहीं जाती. फिल्म में दिखा जाएगा कि कैसे भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने जीवन में संघर्ष किया और आगे बढ़ी. साथ ही अपने सपने को पूरा किया. खास बात ये है कि मां बनने के बाद ये अनुष्का की पहली फिल्म है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग भारत और इंग्लैंड में की गई है.
It is a really special film because it is essentially a story of tremendous sacrifice. Chakda Xpress is inspired by the life and times of former Indian captain Jhulan Goswami and it will be an eye-opener into the world of women’s cricket. pic.twitter.com/eRCl6tLvEu
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 6, 2022
अनुष्का शर्मा ने जो वीडियो साझा किया है कि उसमें वो फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ के शूटिंग के पीछे चल रही मस्ती करती नजर आ रही हैं. साख ही वीडियो में वो टेबल पर काम करती हस्ती मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वीडियो में अनुष्का के साथ रेणुका शहाणे और महेश ठाकुर भी नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस भी कमेंट्स कर उनकी इस फिल्म के लिए उनको बधाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का लिखती हैं कि 'मैं अपना सब कुछ टेबल पर लाने की कोशिश करूंगी #TableRead #ChakdaXpress #FilmPrep'.