21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाचा चौधरी के साथ इस अंदाज में डांस करती दिखी अनुष्का शर्मा, VIRAL हो रहे VIDEO

चाचा चौधरी के साथ मस्ती करती दिखीं अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा अपने फैशन लेबल के साथ लाईं चाचा चौधरी वीडियो हो रहे वायरल

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 16, 2019

anu.jpeg

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कुछ लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर उनकी और विराट कोहली की फोटोज़ वायरल होती रहती हैं। हाल ही में दोनों भूटान में वेकेशन मनाकर लौटे हैं। और अब अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन वीडियोज़ में अनुष्का बच्चों के फेवरेट कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) के साथ नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

Someone rightly said, old is gold! Meet the oldest yet newest member of the NUSH family – Chacha Chaudhary . #NushXChachaChaudhary collection now available on www.nush.in, @myntra – www.myntra.com/nush, @centralandme, @tatacliq . @nushbrand @chachachaudharyofficial @diamondtoonsdpb

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

दरअसल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कॉमिक्स इंडस्ट्री के फेमस किरदार को अपने फैशन लेबल नश से साथ जोड़कर लोगों तक पहुंचाना चाहती हैं। टिंकल कॉमिक्स के किरदार सुपांडी से अब अपना ध्यान हटाने के बाद अनुष्का शर्मा अपने और सबके फेवरेट चाचा चौधरी कोे घर-घर तक पहुंचाना चाहती हैं। अनुष्का ने कहा- मैं अपने स्कूल के दिनों में चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) पढ़ा करती थी। हर दिन एक दिलचस्प मामले को सुलझाने वाले चाचा और उनके सहयोगी साबू की दुनिया में खो जाने की बात मुझे आज भी याद है। मैं 90 के दशक की उन यादों को वापस लाना चाहती हूं। अनुष्का अपने फैशन लेबल नश को चाचा चौधरी के साथ दर्शकों के बीच लाने जा रही हैं।

ये भी पढ़े- नोरा फतेही के इस डांस को देखने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, डांस के साथ सिंगिंग का भी दिखाया टैलेंट, वायरल हो रहा है Video

बता दें इसके साथ अनु्ष्का शर्मा (Anushka Sharma) अच्छी फिल्मों की तलाश में भी हैं। हाल ही में खबर आई थी कि अनुष्का फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में एक ग्लैमरस टीचर का रोल प्ले करती हुई दिखाई देंगी। अनुष्का की पिछली फिल्म जीरो थी जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ नजर आए थे। इस फिल्म में अनुष्का ने एक दिव्यांग साइंटिस्ट की भूमिका निभाई थी।