30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AP Dhillon ने तिरंगे के कलर का पहना जूता, लोगों ने कहा “ये सिंगर खालिस्तानी…” देखें फोटो

AP Dhillon Trolled For Tiranga Shoes: एपी ढिल्लों अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री, 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' के प्रमोशन के लिए भारत आएं। इस बीच उन्हें तिरंगा जूते पहना देखा गया।

2 min read
Google source verification
AP Dhillon wore tricolor shoes being trolled badly on social media

तिरंगे के कलर के शूज पहनने पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे एपी ढिल्लों

AP Dhillon Trolled For Tiranga Shoes: कनाडियन सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों की गानों को लोग खूब पसंद करते हैं। उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके लुक के भी दीवाने हैं, लेकिन इस बार वे अपने लुक के लेकर ही ट्रोल हो हो रहे हैं। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा कपड़े पहनने का ट्रेंड तो सभी फॉलो करते हैं। लेकिन एपी ढिल्लों नें कुछ ऐसा पहन लिया जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रह है।

'एक्सक्यूज' से लेकर 'ब्राउन मुंडे' जैसे गानों से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले एपी ढिल्लों फिलहाल अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री, 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' के प्रमोशन के लिए भारत में हैं। इस बीच 15 अगस्त से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। इन फोटो में उन्हें तिरंगा जूते पहना देखा गया। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

सिंगर पर लगा इंडियन फ्लैग का अपमान करने का आरोप
एपी ढिल्लों को तिरंगा जूते पहने देख लोग काफी गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्हें इंडियन फ्लैग का अपमान करने का आरोप लगाया फिर ट्रोल करने लगे। किसी ने उन्हें खालिस्तानी तो किसी ने उन्हें देश द्रोह कह दिया। वहीं किसी ने जूता बनाने वाली कंपनी पर भी निशाना साधा।

एक यूजर ने लिखा, “यह एक फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों हैं। 15 अगस्त से ठीक पहले, वह इंस्टाग्राम पर अपने जूते दिखा रहे हैं। उनके जूते का रंग देखें। क्या वह जानबूझकर हमारे तिरंगे का अपमान कर रहे हैं।”




एक और यूजर ने कहा, “नशेड़ीलैंड के हर सिंगर के लिए खालिस्तानी होना जरूरी है, यहां एपी ढिल्लों हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए जूते पहनते हैं, लेकिन इस पर कोई नाराजगी नहीं है।”

इसके अलावा एक शख्स ने जूते बनाने वाली कंपनी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, “जूते बनाने वाली कंपनी ज्यादा जिम्मेदार है और दूसरी बात ऐसे जूते जिस दुकान में बिकते हैं वह भी दोषी हैं।”




'ये छपरी सेलेब्स इस लायक हैं कि...'

एक दूसरे शख्स ने लिखा, “मैं सेलेब डेटिंग और उनके फैशन सेंस के बारे में कोई परवाह नहीं करता, लेकिन सिर्फ कूल दिखने के लिए इस तरह के लोग अपने जूतों पर तिरंगा लगाकर सचमुच राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं। ये छपरी सेलेब्स इस लायक हैं कि उनके चेहरे पर जूते पड़े।




सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद एपी ढिल्लों ने तिरंगा वाले जूते पहने वाला ये पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक नेटिजन्स ने इसका स्क्रीनशॉट्स लेकर इसे वायरल कर दिया और अब तक इन्हें शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।