19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपारशक्ति खुराना ने बताया बेड पर अपना सबसे फेवरेट काम

ऐक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) अपने जबरदस्त ह्यूमर और तेजतर्रार बातों के लिए जाने जाते हैं। अपारशक्ति अपनी सिंगिंग और ऐक्टिंग से काफी तारीफें बटोर चुके हैं।

2 min read
Google source verification

आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने भी बॉलीवुड में अपने कदम जमा लिए हैं। वह फिल्मों के साथ साथ ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से धमाल कर रहे हैं। अपने भाई की तरह ही वह लोगों को अपने डायलॉग से गुदगुदा रहे हैं। अपारशक्ति किसी बॉलीवुड परिवार से नहीं है। उनके पिता एस्ट्रोलॉजर होने के साथ ही कई किताबें लिखी हैं। ऐसे में दोनों भाइयों ने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है। हालांकि जहां एक ओर आयुष्मान खुराना लीड रोल करते हैं वहीं अभी अपारशतक्ति केवल साइड रोल में ही नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें एक्टर अपारशक्ति खुराना भोपाल, आगरा और दिल्ली में अतुल सभरवाल की स्पाई-थ्रिलर ड्रामा फिल्म की शूटिंग के बाद मुंबई वापस आ गए हैं। अभिनेता की लाइफ में बेटी आने से उनकी लाइफ काफी बदल गई है। हाल ही में ऐक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की कूल अलमारी के बारे में बात करने से लेकर अपनी वाइफ के साथ वॉशरूम शेयर करने तक, एक्टर अपारशक्ति खुराना ने कई बातों का खुलासा किया है।

अपारशक्ति खुराना ने कहा कि “इससे पहले, मैं काम के बाद अपनी पत्नी के साथ थोड़ी देर चिल करता था और घर जाकर बिस्तर पर पहुंच जाता था। लेकिन अब, अपने जीवन में पहली बार, मैं अपनी बेटी के साथ रहने के लिए जितनी जल्दी हो सके घर पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं। उसने इन दिनों एक नई बात सीखी है। जब वह मुस्कुराती है, तो कुछ सेकंड के बाद वह अपनी प्यारी सी जीभ बाहर निकाल देती है।"

इसके बाद ऐक्टर ने कहा, "मैं हमेशा बटर चिकन के साथ बिस्तर पर रहता हूं। खाना ही मेरी जिंदगी है, मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि क्या खाऊं, मेरे पास पिज्जा, दाल मखनी, बिस्तर पर सबकुछ है।” ये पूछने पर कि ‘आपको किसका स्लीपवियर सबसे ज्यादा अच्छा लगता है?’ ऐक्टर ने जवाब दिया, ‘दिलजीत दोसांझ। यह इस बारे में नहीं है कि वह सोने के लिए क्या पहनतें है और मुझे नहीं पता कि वह वास्तव में क्या करते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर, उनकी अलमारी एक छापे के लायक है। इसके अलावा, मैंने उन्हें अपने कुछ इंस्टा पोस्ट में वास्तव में अच्छे गाउन में ध्यान करते देखा है और मुझे लगता है कि वह उन्हें सोने के लिए पहनेंगे। अपने बेडटाइम के बारे में उन्होंने बताया, “जब मैं तैयार हो रहा होता हूं तो 30 मिनट के अलावा यह हमेशा पूरी तरह से समाप्त हो जाता है। मुझे याद नहीं है कि ‘ये गीला तौलिया बिस्तर पे क्यूं है’ के बारे में कभी लड़ाई हुई थी। इसके अलावा, मैं अपना फोन सोने से पहले साइलेंट पर रख देता हूं।”

यह भी पढ़ें- ये है मशहूर अभिनेत्री मुमताज की बेटी, खूबसूरती में नहीं है किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम