
आज दुनियाभर में मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) 57वां जन्मदिन मना रहें हैं। रहमान अपने म्यूजिक की वजह से लोगों के दिलों में बसते हैं। उनके गाने और म्यूजिक जेहन को एक अलग ही सुकून देते हैं। एआर रहमान अपने धर्म को बदलने को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था। म्यूजिशियन हर साल 6 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। इस खास मौके पर उनके धर्म बदलने के पीछे की दिलचस्प कहानी आपको बताते हैं।
बदल लिया था नाम
एआर रहमान असल में हिंदू परिवार से हैं। उनका असली नाम दिलीप कुमार है लेकिन उन्होंने साल 1989 में महज 23 साल की उम्र में इस्लाम कबूल किया था। इसके बाद उन्होंने अपने नाम दिलीप कुमार से बदलकर एआर रहमान (अल्लाह रक्खा रहमान) रख लिया। उनका कहना है कि उनके लिए इस्लाम का मतलब साधारण तरीके से जीवन जीना और मानवीयता है। साल 2000 में हुए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एआर रहमान ने बताया कि किस वजह से उन्होंने इस्लाम को अपनाया।
इसलिए बदला था धर्म
एआर रहमान ने बताया कि उनके कैंसर से जूझ रहे पिता का एक सूफी ने आखिरी दिनों में इलाज किया। जब एआर रहमान अपने परिवार के साथ कुछ सालों बाद फिर से सूफी से फिर मिले, तो उनकी बातों से एआर रहमान इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा, 'एक सूफी थे जो पिता के निधन से पहले अंतिम दिनों में उनका इलाज कर रहे थे। 7-8 साल बाद जब हम उनसे मिले तभी हमने एक और आध्यात्मिक मार्ग अपनाया, जिससे हमें बहुत शांति मिली।'
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों देनी पड़ी कटरीना कैफ को ‘टाइगर 3’ पर सफाई, दिया ऐसा जवाब की उड़े होश
Published on:
06 Jan 2024 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
