22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआर रहमान हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, डॉक्टर्स की टीम ने बताया उन्हें…

AR Rahman Health Update: फेमस म्यूजिशियन एआर रहमान को अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि उन्हें…

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Mar 16, 2025

AR Rahman Discharged From Hospital: 58 वर्षीय एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उन्हें चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में रविवार की सुबह भर्ती कराया गया।

लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक ऑस्कर विजेता और संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। रहमान को रविवार सुबह डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया…

अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया, " एआर रहमान आज सुबह डिहाइड्रेशन के बाद ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल आए। नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।" उनके बेटे एआर अमीन ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया। अमीन ने बताया कि उनके पिता अब ठीक हैं।

यह भी पढ़ें: AR Rahman की पत्नी सायरा बानो ने तलाक की बताई असली वजह, किया बड़ा खुलासा

इससे पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स हैंडल पर एआर रहमान के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। स्टालिन ने प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह ठीक हैं। एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर स्टालिन ने रहमान के 'ठीक' होने की पुष्टि करते हुए लिखा, “जैसे ही मैंने यह खबर सुनी कि एआर रहमान की तबियत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मैंने डॉक्टर्स से संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली! डॉक्टर्स ने कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर वापस आ जाएंगे!”

बता दें उन्हें सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर भर्ती कराया गया। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी। डॉक्टर्स ने उनकी ईसीजी समेत कई जांच की। उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चला और एंजियोग्राफी भी कराई गई।