उन्होंने बताया क इस दौरान रणबीर ने कुछ रियेक्ट नहीं किया और बस एक प्यारी सी स्माइल देखकर रह गए। इसके बाद रणबीर और आराध्या ने एक-दूसरे के साथ थोड़ा वक्त बिताया। ऐश ने यह भी बताया कि आराध्या इस बात को समझती है कि उन्होंने रणबीर को पापा समझ लिया था इसलिए वे अक्सर अपनी गलती को याद कर मुस्कुराती है।