24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की शादी का सवाल सुन भड़क हुए अरबाज, कहा- तुम थकते नहीं हो?

20 दिसंबर को सलमान खान(Salman Khan) की दबंग 3 रिलीज हो रही है सलमान (Salman Khan) की शादी पर क्या बोले अरबाज

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 19, 2019

arbaaz.jpg

,,

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan)27 दिसंबर को 54 साल के होने वाले हैं। और उनकी बढ़ती उम्र के साथ हर किसी के मन में यही सवाल उठता है कि आखिर दंबग खान अब कब शादी करेंगे? ये सवाल लंबे वक्त से बॉलीवुड गलियारों से लेकर फैंस के बीच का हॉट टॉपिक बन चुका है। जब भी सलमान के सामने ये प्रश्न रखा जाता है तो वो इस सवाल को हंसी में टाल जाते हैं। लेकिन जब यह सवाल उनके भाई अरबाज खान से पूछा गया तो वो इरिटेट हो गए।

सलमान की शादी पर क्या बोले अरबाज?

भाई सलमान (Salman Khan)की शादी पर जब उनसे सवाल किया गया तो अरबाज खान ने कहा- लोगों की पूरी जिंदगी ये सोचते हुए खत्म हो गई है कि इस शख्स का क्या होगा। कब उसकी शादी है? मेरा मतलब है, सुनो क्या तुम थकते नहीं हो? जिस दिन सलमान खान (Salman Khan) शादी करना चाहेंगे, वो इस बारे में खुद जानकारी देंगे कि वे शादी कर रहे हैं।

तैमूर अली खान से मीशा कपूर तक, इन स्टारकिड्स नें पूरे साल बटोरीं सुर्खियां

शादी पर सलमान का मजेदार जवाब

पिछले दिनों जब दबंग 3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ तब सलमान खान (Salman Khan) से हमेशा की तरह शादी पर सवाल पूछा गया। जिसपर दबंग खान ने मजेदार जवाब दिया। सलमान ने पूछा गया कि नॉर्थ इंडिया के लोग चुलबुल पांडे से शादी के लिए अपनी बेटी का प्रपोजल भेज रहे हैं। जवाब में सलमान ने कहा- चुलबुल पांडे पहले से ही शादीशुदा है और उनके पास उनकी सुपर सेक्सी वाइफ रज्जो है जो उनकी हबीबी है।

इसके बाद जब यह सवाल पूछा गया कि वो उन लोगों से क्या कहना चाहेंगे, जो चुलबुल पांडे के लिए अपनी बेटी का रिश्ता भेज रहे हैं? सलमान ने रिएक्ट करते हुए कहा- चुलबुल पहले ही शादी कर चुके हैं लेकिन सलमान उनके लिए अभी उपलब्ध है।
वर्कफ्रंट पर इस साल 20 दिसंबर को सलमान खान (Salman Khan) की दबंग 3 रिलीज हो रही है। इसमें सलमान के साथ किच्चा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर लीड रोल में हैं।