Arbaaz Khan और Malaika Arora ने Ads में दिए थे इतने Bold Scenes,TV पर दिखाने से लगा Ban
4अगस्त 1967 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे अरबाज खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बात अदाकारी की हो तो उन्होंने अपने इस हुनर का जादू कई फिल्मों में दिखाया, सलीम खान के साहबजादे और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों में से एक हैं. हालांकि, वह एक्टिंग के मामले में सलमान खान जितनी शोहरत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन कई फिल्मों में बेहतरीन सपोर्टिंग रोल निभाकर उन्होंने अच्छा-खासा नाम जरूर कमाया है. बता दें कि अरबाज खान ने दरार फिल्म से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था