28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरबाज की सट्टेबाजी का पर्दाफाश, हाथ उठाने वाले थे सलमान..मामले पर पिता की बोलती बंद…

अरबाज खान ने हाल में पुलिस के सामने कबूल लिया है कि वह आईपीएल में सट्टेबाजी करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 03, 2018

अरबाज की सट्टेबाजी का पर्दाफाश, हाथ उठाने वाले थे सलमान..मामले पर पिता की बोलती बंद...

अरबाज की सट्टेबाजी का पर्दाफाश, हाथ उठाने वाले थे सलमान..मामले पर पिता की बोलती बंद...

सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने हाल में पुलिस के सामने कबूल लिया है कि वह आईपीएल में सट्टेबाजी करते हैं। और यह पहली बार नहीं है वह पिछले तीन साल से रुपये हार गए हैं। दरअसल 29 मई को सोनू जालान नामक बुकी को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से बरामद हुई डायरी में अरबाज खान का नाम भी शामिल था। उसी दौरान कॉल रिकॉर्ड को खंगाला गया जिसके बाद यह बात सामने आई की अरबाज भी इस काम में शामिल हैं। इसके बाद अरबाज को ठाणे पुलिस पूछताछ के लिए बुलाया गया।

पुलिस थाने में सोनू और अरबाज को पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। अरबाज ने कबूला कि सोनू के माध्यम से ही उन्होंने सट्टा लगाया था। वे पिछले पांच सालों से ऐसा कर रहे हैं। पिछले तीन साल से उन्हें जबरदस्त नुकसान हुआ है।

सट्टेबाजी की वजह से हुआ था तलाक

सूत्रों के अनुसार अरबाज खान ने इस बात को स्वीकारा है कि वे सट्टेबाजी में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में घुसे, लेकिन इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। सट्टेबाजी ने उन्हें बरबाद कर दिया। बताया जा रहा है कि अरबाज का मलाइका अरोरा खान से तलाक होने के पीछे भी सट्टेबाजी बड़ी वजह है। अरबाज के सट्टे में लिप्त होने की बात जब मलाइका को पता चली तो वह काफी नाराज हो गईं थी। अरबाज को लाख समझाने के बाद भी वह सट्टेबाजी में लगे रहे। इसी कारण मलाइका ने अरबाज से दूरी बना ली।

इस बारे में पिता सलीम खान ने कहा, 'क्लब और जिमखाना में जुआ चलता है, घोड़े की रेस की अनुमति है, लॉटरी ठीक है... लेकिन हमारे देश में क्रिकेट पर सट्टेबाजी ठीक नहीं, इसके बावजूद कि इसमें कई लोग शामिल हैं. क्रिकेट सट्टेबाजी को लीगल क्यों नहीं कर दिया जाता? क्या इसके बदले में भारी राजस्व इकट्ठा नहीं होगा?'

इतना ही नहीं जब सलमान खान को अरबाज की इस आदत के बारे में पता चला तो वे भड़क गए। एक बार तो वे अरबाज पर हाथ उठाने वाले थे, लेकिन मां बीच में आ गईं। इससे पहले भी अरबाज इस तरह फंस चुके हैं। उस वक्त सलमान ने उनकी मदद की थी। इस बार भी देखा जाएगा कि क्या सलमान उनकी मदद करते हैं या नहीं।

क्या नहीं बनेगी दबंग 3

इतना नुकसान होने के बाद दबंग सीरिज का बनना लगभग नामुमकिन लग रहा है। इस मामले में फंसने के बाद बताया जा रहा है कि दबंग 3 की डेट्स को आगे बढ़ा दिया जाएगा।

Story Loader