
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (dabang 3) की रिलीज़ को अब कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही सलमान भी फिल्म प्रमोशन के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में वे फिल्म की स्टार कास्ट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ (the kapil sharma show ) के पहुंचे। बता दें इस हफ्ते ये शो अपने 100 एपिसोड्स पूरे करने जा रहा है और सलमान इस शो के प्रोड्यूसर भी है। ऐसे में उनके लिए ये एपिसोड बेहद खास है।
इस एपिसोड में सलमान अपने पॉपुलर गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ (munna badnaam hua song) पर झूमते नजर आ रहे हैं। वहीं कपिल सलमान से पूछ रहे हैं कि यह गाना कैसे बना। जिसका जवाब देते हुए अरबाज(arbaaz khan) ने कहा, “हम दबंग 3 के लिए, दबंग के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और दबंग 2 के ‘फेविकॉल’ जैसा ही कोई आइटम सॉन्ग ढूंढ रहे थे। लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था। तभी सलमान भाई ने रात के 1.30 बजे मुझे फोन करके तुरंत मिलने को कहा। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘मुन्नी बदनाम’ की जगह ‘मुन्ना बदनाम’ बनाते हैं। ये एक परफेक्ट सॉन्ग है और हमें इसे करना चाहिए। शुरुआत में मुझे ये पसंद नहीं आया लेकिन बनने के बाद ये मजेदार था।
View this post on InstagramA post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on
बता दें 'दबंग 3' 20 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी, सई, अरबाज़ खान और माही गिल भी नज़र आएंगी। इस फिल्म में विलेन का किरदार साउथ के स्टार किच्चा सुदीप ने निभाया है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है।
Updated on:
20 Dec 2019 07:00 pm
Published on:
13 Dec 2019 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
