scriptअमिताभ बच्चन को अपने शो में लाना चाहते हैं अरबाज खान, मनाने के लिए करेंगे ये काम | Arbaaz Khan wants to bring Amitabh Bachchan on his chat show 'Pinch' | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन को अपने शो में लाना चाहते हैं अरबाज खान, मनाने के लिए करेंगे ये काम

अभिनेता अरबाज खान का चैट शो ‘पिंच’ का दूसरा सीजन शुरू हो गया है। और इसी के साथ वे अपनी मेजबानी की कुर्सी पर लौट आए हैं

Jul 21, 2021 / 04:27 pm

Pratibha Tripathi

arbaaz khan

arbaaz khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान का चैट शो पिंच इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में इस शो का दूसरा सीजन शुरू हुआ है। इस सीजन की पहली शुरूआत सलमान खान से हुई है। जिसमें सलमान खान ने इस शो में पहुंचकर अपने फिल्मी करियर से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। अब अभिनेता अरबाज खान अपने चैट शो ‘पिंच’ में बिग को देखना चाहते है।

https://twitter.com/QuPlayTv?ref_src=twsrc%5Etfw

उनका कहना है कि अमिताभ बच्चन जैसे अनुभवी स्टार को शो में लाना काफी फायदेमंद साबित हो सकतीा है। क्योंकि ये बात सभी जानते है कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं, और यह शो भी एक सोशल मीडिया शो है, इसलिए अमिताभ बच्चन अपने खास अनुभव और ज्ञान के साथ शो में भाग ले सकते हैं।

https://twitter.com/hashtag/QuickHealPinchByArbaazKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अरबाज खान कहते है कि अमिताभ बच्चन ने कई साक्षात्कार दिए है, जिसमें लोगों ने उनसे सिर्फ उनकी फिल्मों और पात्रों के बारे में जानने की कोशिश की हैं, लेकिन कितने लोगों इस बात को जानते है कि सोशल मीडिया पर उनकी क्या राय है यदि वो हमारे शो में आते हैं और सोशल मीडिया से जुड़ना चाहते हैं, तो यह काफी फायदेमंद होगा इस शो के लिए। मैं निश्चित रूप से अपने अगले शो में उन्हें लाने के लिए उनका पीछा करूंगा और किसी भी तरह से उन्हें शो में लाने की कोशिश करूंगा।

‘पिंच’ एक ऐसा शो है, जहां पर आकर मशहूर हस्तियां ट्रोल्स, साइबर-बदमाशी का सामना करने और उनके मुकाबला करने के तंत्र के बारे में बात करती है। शो का प्रीमियर 21 जुलाई यानि की आज से शुरू होने वाला है। इसमें आयुष्मान खुराना, फराह खान, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी और अन्य जैसे मेहमान शामिल होंगे।

Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन को अपने शो में लाना चाहते हैं अरबाज खान, मनाने के लिए करेंगे ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो