मैंने पैसे नहीं दिल चुराया है
जारी हुए टीजर में अरबाज ने एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट सलमान को सुनाते हुए कहा कि, सलमान ने मूवी टिकटों से उनके पैसे लूटकर अपने आपको बनाया है। अब वो सलमान से पैसे वापस करने की मांग कर रहे है। इसपर सलमान ने जवाब दिया कि, मैंने किसी का पैसा नहीं चुराया, मैंने दिल चुराया है।
‘दिखावे वाली एक्टिंग’ पर सलमान दिया जवाब
वहीं एक दूसरे कमेंट्. के बारे में बताते है कि, सलमान कि फिल्मों में ‘दिखावे वाली एक्टिंग’ के अलावा और कुछ नहीं होता है। इसपर सलमान कहते हैं कि ठीक है, आप भी कर लो। दिखावे वाली एक्टिंग करने के लिए भी हिम्मत और गुरदा होना चाहिए। आप कितने भी अच्छे अभिनेता क्यों न हों, अपने असली व्यक्तित्व को आप जीवन भर छिपा नहीं सकते।
साइबर क्राइम की टीम सेकंड मेंकर सकती है ट्रैक
वहीं उनके लिए आई नकारात्मक कमेंट पर भी सलमान जवाब देते हुए कहते है कि भले ही , लोग सोच सकते हैं कि हमसे काफी दूर बैठकर कुछ भी लिख सकते हैं। लेकिन वो नहीं जानते कि, साइबर क्राइम टीम ऐसे अपराधियों को एक सेकंड में ट्रैक कर सकती है।
ये सितारे भी आएंगे नजर
आपको बता दें कि पिंच 2 शो में सलमान खान ही नही कई बड़े स्टार जैसे आयुष्मान खुराना, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, फरहान अख्तर, फराह खान, टाइगर श्रॉफ, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। शो की स्ट्रीमिंग 19 जुलाई से शुरू होगी।