
धर्मेंद्र से करती थी प्यार, मगर बेटे सनी देओल को एक्ट्रेस ने किया किस
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र किसी पहचान के मोहताज नहीं। धर्मेंद्र भले ही अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं मगर फिर भी वह अकसर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, और वो इस लिए क्योंकि उनका दिलखुश और हंसमुख स्वभाव हैं। आज भी उन्हें रोमांटिक हीरों के तौर पर जाना जाता है। और लोग भी उनके दीवाने भी हुआ करते थे। उन पर मरने वाले फैंस तो थे ही, साथ ही बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस भी थी जो उन्हें पसंद करती थी।
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस घर्मेंद्र पर मरती थी, मगर उनमें से एक एक्ट्रेस एसी भी थी जो उनको पसंद तो करती हीं थी मगर उनसे शादी भी करना चाहती थीं। उन्होंने तो यह तक भी कहा था की अगर उन्हें मौका मिलता तो वो धर्मेंद्र से शादी जरूर कर लेतीं। मगर उस एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को किस कर उन्होंने तहलका मचा दिया था। मगर क्या आप जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन थी?
उस एक्ट्रेस का नाम है अर्चना पूरन सिंह। अर्चना धर्मेंद्र को बहुत पसंद करती थीं और उनको अगर मौका मिलता तो वो उनसे शादी भी करती। मगर उन्हें धर्मेंद्र के साथ पर्दे पर साथ काम करने का मौका नहीं मिला, मगर उन्होंने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ पर्दे पर काम किया है।
सनी देओल के साथ उन्होंने 1990 में आई फिल्म 'आग का गोला' में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल को स्वीमिंग पूल के अन्दर किस कर तहलका मचा दिया था। उस वक्त में किसिंग सीन को बहुत बोल्ड सीन माना जाता था। शायद आप जानते हों कि 'द कपिल शर्मा शो' पर जोर-जोर से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह पहले एक बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने फिल्म 'रात के गुनाह' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है।
अर्चना ने अपने शुरुआती करियर में कई ऐड फिल्में कि हैं, मगर उन्हें इंडस्ट्री में सफलता मिली थी वो मिली प्रोड्यूसर जलाल आगा के 'बैंड ऐड' ऐड से। इस ऐड में उनके टैलेंट को नोटिस किया गया और उन्हें टीवी शो 'मिस्टर एंड मिसेज' में काम करने का मौका मिला।
अगर बात करें धर्मेंद्र कि तो अर्चना उनकी हार्डकोर फैन रही हैं। उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' में धर्मेंद्र के सामने ही अपने प्यार को कबूल किया था। उन्होंने बताया कि वह अपने पति परमीत को शादी से पहले ही बोल दी थीं कि यदि उन्हें धर्मेंद्र के साथ भागकर शादी का मौका मिला तो वह तुंरत तैयार हो जाएंगी। आपको बता दें, अर्चना ने अपने पिछले रिश्ते के असफल होने के बाद दोबारा शादी करने का इरादा छोड़ दिया था। मगर उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई और दोनों को प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी भी कर ली।
बात करें अर्चना पूरन सिंह के करियार कि तो वो, 'जलवा', 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है जिनमें 'करमचंद' और टीवी मूवी 'अभिषेक' शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कई शोज में बतौर एक्ट्रेस और प्रेजेंटर काम किया। इतना ही नहीं, कई शोज में उन्हें जज के रूप में भी देखा गया। अभी फिलहाल वो 'द कपिल शर्मा शो' में ठहाके मारती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के ड्रेस की कीमत में स्कूटी या आई - फ़ोन आ जाएगा। आइये जाने ड्रेस की कीमत
यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और बॉलीवुड एक्ट्रेस जो अचानक परदे से गायब हो गई, बाद में जीनी पड़ी गुमनामी की जिंदगी
Published on:
30 Jan 2022 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
