
varun dhawan and natasha dalal
वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल कई सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। खबरें तो यह भी है कि वरुण ने गुपचुप नताशा से सगाई भी कर ली है। इन दिनों की शादी की खबरें जोरो पर हैं। लेकिन अभी कि शादी की डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। हालांकि वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन दोनों ने मुझे बहुत स्पष्ट रूप से बताया है कि वरुण की इस साल शादी का कोई प्लान नहीं है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि वरुण धवन के दोस्तों से कहा है कि शादी के लिए वे इस साल नवंबर में खुद को खाली रखें।
वरुण धवन की शादी की तैयारी शुरू
धवन परिवार के करीबी दोस्त ने मुझे बताया,'वरुण और उनकी गर्लफ़्रेंड नताशा इस साल नवंबर में शादी कर रहे है। दोनों के परिवारों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। वरुण और नताशा की मांओ ने तो शादि के लिए शॉपिंग भी शुरू कर दी है।'
सूत्र ने बताया कि शादी को इसलिए सीक्रेट रखा जा रहा है ताकि शादी की डेट और लोकेशन का खुलासा करने से बचा जा सके। लेकिन सूत्र ने जानकारी दी कि वरुण और नताशा की डेस्टिनेशन वेडिंग की संभावना ज्यादा है । भारत के बाहर बेहद चुनिंदा करीबी लोगों के बीच शादि संपन्न होगी और फ़िर मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया जाएगा।
Published on:
20 Aug 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
