21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Malaika Arora और अरबाज के बेटे अरहान खान-राशा थडानी का रिश्ता पक्का! रवीना की बेटी का कॉमेंट हुआ वायरल

Arhaan Khan Dating Rasha Thadani: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने इंस्टाग्राम पर अपने कॉलेज की कुछ फोटो अपलोड की हैं। इन फोटोज पर अरहान की कथित गर्लफ्रेंड राशा थडानी ने भी कॉमेंट किया है। इस कॉमेंट ने लोगों का ध्यान खींच लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

May 29, 2024

Arhaan Khan Dating Rasha Thadani

अरबाज खान-राशा थडानी डेटिंग (Arhaan Khan Dating Rasha Thadan)i

Arhaan Khan Dating Rasha Thadani: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान कई दिनों से अपने पॉडकास्ट डंब बिरयानी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अरहान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड राशा थडानी के साथ डेट को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। अब अरहान के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड के कॉमेंट ने सबका ध्यान खींच लिया है।

अरहान खान की पोस्ट पर राशा थडानी का कमेंट

अरहान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉलेज के दोस्तों के साथ अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोचोज में अरहान अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में अरबाज खान काले और सफेद सूट मुस्कराते हुए स्मार्ट लग रहे हैं।  

इसके बाद वाली फोटो में वो एक दोस्त को दूसरे दोस्त की मदद से उठा रहे हैं। अरहान की अगली फोटो में उनके ग्रुप के साथ कुछ मज़ेदार पल दिख रहे हैं। लास्ट वाली फोटो में वो अपने प्यारे दोस्त के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए अरहान ने लिखा, "कॉलेज पोस्ट-क्रेडिट सीन।" अरहान के इस पोस्ट पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड राशा थडानी ने लिखा, "बधाई हो"।

यह भी पढ़े- मलाइका अरोड़ा उठा रही सड़कों का कूड़ा-कचरा, इंटरनेट पर वायरल हो गया वीडियो

पहले भी कई बार अरहान खान और राशा थडानी को एक साथ शहर में घूमते हुए देखा गया है। उनके हमेशा एक साथ देखे जाने से उनके रिश्ते में होने की अटकलें लगने लगीं हैं। हालाकि अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि अरहान और राशा एक दूसरे को सच में डेट कर रहे हैं या नहीं।