26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुप- छुपकर प्यार कर रहे हैं अर्जुन- मलाइका, एक्टर ने खुद कहा- ‘दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके- चुपके’

अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक प्यारी पोस्ट शेयर कर मलाइका के प्रति अपना प्यार जताया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 02, 2019

छुप- छुपकर प्यार रकर रहे हैं अर्जुन- मलाइका, एक्टर ने कहा- 'दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके- चुपके'

छुप- छुपकर प्यार रकर रहे हैं अर्जुन- मलाइका, एक्टर ने कहा- 'दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके- चुपके'

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा आज देश के चर्चित जोड़ों में से एक हैं। आए दिन स्टार्स को एक- साथ स्पॅाट किया जाता है। हालांकि दोनों अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं करते। इन दिनों अर्जुन और मलाइका ऑस्ट्रिया में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर इस हॉलीडे की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच अर्जुन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक प्यारी पोस्ट शेयर कर मलाइका के प्रति अपना प्यार जताया है।

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दो दिल मिल रहे हैं मगर...'।

गौरतलब है कि बीते दिनों स्टार्स की शादी को लेकर कई खबरें सामने आईं। लेकिन मलाइका ने इन सभी सूचनाओं को अफवाह बताते हुए कहा था ,' खुशियां दिमाग की मनोदशा पर निर्धारित होती हैं। हां, मैं खुश हूं। क्यों मैं इतनी ज्यादा एक्सप्लिनेशन दूं। हर कोई ऐसी अफवाहों से कभी ना कभी जरूर घिरता है। कोई भी बख्शा नहीं जाता ऐसे अनुमान लगते ही रहते हैं। हम पहले भी बता चुके हैं कि अभी शादी का कोई प्लान नहीं है।'

अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अर्जुन एक वॉरियर के किरदार में दिखेंगे।