31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या! ‘DHADAK’ के ट्रेलर रिलीज से कुछ घंटे पहले अर्जुन मांग रहे बहन जाह्नवी से माफी? जानें वजह

हाल में अर्जुन कपूर ने भी बहन जाह्नवी को ट्विटर पर खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने जाह्नवी के लिए दिल छू देने वाले पोस्ट जारी किए।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 11, 2018

arjun kapoor and janhvi kapoor

arjun kapoor and janhvi kapoor

आज दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के लिए बेहद खास दिन है। आज उनकी पहली फिल्म धड़क का ट्रेलर जारी होने वाला है। इस फिल्म को लेकर पूरा कपूर खानदान काफी एक्साइटेड है। इसी बीच हाल में अर्जुन कपूर ने भी बहन जाह्नवी को ट्विटर पर खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने जाह्नवी के लिए दिल छू देने वाले पोस्ट जारी किए।

अर्जुन कपूर ने ‘धड़क’ को लेकर तीन ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में उन्होंने लिखा कि...

पहला ट्वीट:

अब से तुम हमेशा-हमेशा के लिए दर्शकों के जीवन का हिस्सा बन जाओगी क्योंकि तुम्हारी पहली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। पहले तो मैं तुमसे माफी मांगना चाहूंगा कि मैं मुंबई में मौजूद नहीं हूं लेकिन फिर भी मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। तुम किसी प्रकार की चिंता मत करना।

दूसरा ट्वीट:

मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि यह कमाल की इंडस्ट्री हैं लेकिन उसके लिए तुम्हें कड़ी मेहनत, काम के प्रति ईमानदार, सभी की विचारों का सम्मान करना सीखना पड़ेगा। यह सब कुछ बहुत आसान नहीं होगा लेकिन मुझे पता है कि तुम इस सब के लिए तैयार हो।

तीसरा ट्वीट:

‘धड़क’ ट्रेलर के लिए तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे पूरा यकीन है कि मेरे दोस्त शशांक खैतान और करण जौहर, तुम्हें और ईशान खट्टर को आज के रोमियो-जूलियट के रूप में बखूबी पेश करेंगे।

गौरतलब है कि फिल्म ‘धड़क’ सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर मुख्य किरदार में हैं। फिल्म ‘सैराट’ में ऑनर-किलिंग जैसे मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई थी। बताया जा रहा है कि डायरेक्शन शशांक खैतान ने ‘सैराट’ की कहानी को राजस्थान के परिवेश में गढ़ा है।

बिग बॅास की इस मशूहर कंटेस्टेंट से एक शख्स ने पूछी उनकी एक रात की रेट, जवाब सुन सकपका गया वो यूजर...

सलमान खान की हत्या की चल रही थी साजिश, गुरुग्राम एसटीएफ ने किया खुलासा...बाल-बाल बचे भाईजान







Story Loader