18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की हत्या की चल रही थी साजिश, गुरुग्राम एसटीएफ ने किया खुलासा…बाल-बाल बचे भाईजान

अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। हाल में गुरुग्राम एसटीएफ की टीम ने हैदराबाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोइ के गुर्गे संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 10, 2018

salman khan murder plan

salman khan murder plan

बॅालीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। हाल में गुरुग्राम एसटीएफ की टीम ने हैदराबाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोइ के गुर्गे संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में एक दिल दहला देने वाली बात पता चली है।

संपत नेहरा ने कबूला है कि वो फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रच रहा था ।नेहरा ने बताया कि वो सलमान खान की हत्या के लिए दो दिन तक उसके घर की रैकी भी कर चुका है। साजिश किसी भी तरह से नाकामयाब न हो इसके लिए बकायदा नेहरा घर के आस पास की टोह लेने के साथ-साथ सलमान के आने जाने के समय और सिक्योरिटी की जानकारी भी जुटा रहा था। संपत नेहरा मई के पहले सप्ताह में सलमान के घर की रैकी करने के लिए गया था ।

पहली बार वह सलमान खान को तब मारना चाहता था सलमान अपने घर की बालकनी पर खड़े होकर अपने फैन से रुबरु होते हैं। वह फैन बनकर सलमान को मौका मिलते ही मारना चाहता था। इतना ही नही वह सारी जानकारी ले रहा था कि फैन्स और सलमान के बीच कितना फासला है औऱ इस फासले में किस हथियार से गोली दागी जा सकती है इसकी भी जानकारी संपत नेहरा ने जुटाई थी । लेकिन संपत नेहरा अपने इस मनसूबे में कामयाब हो पाता उस से पहले ही एसटीएफ की टीम ने उसे हैदराबाद में पकड़ लिया।

अब बताया जा रहा है कि लॉरेंश विश्नोई की उस धमकी के पीछे गैंगस्टर बिश्नोइ का नाम शामिल है।आपको याद दिल दें यह वही गैंगस्टर है जिसने काला हिरण के शिकार के मामले में सलमान को जान से मरवाने की बात कही थी। संपत नेहरा की दोस्ती लॉरेंस बिश्नोई से जेल मे ही हुई थी जिसके बाद संपत बिश्नोई गैंग से जुडा।फिलहाल संपत नेहरा की गिरफ्तारी से सलमान खान की हत्या की साजिश तो ना कामयाब हो गई है लेकिन इस साजिश में संपत नेहरा के और कौन कौन मददगार थे उनकी जानकारी और तलाश में अब एसटीएफ की टीम लगी हुई है।