
Jhanvi Kapoor Khushi Kapoor Arjun Kapoor
दिवंगत अभिनेत्री Sridevi के निधन को एक साल हो गए हैं। उनके जाने के बाद जहां उनके परिवार दुखों का पहाड़ टूटा वहीं कुछ बिगड़े रिश्तों में सुधार आया। श्रीदेवी की निधन से उनकी दोनों बेटियां Jhanvi Kapoor और Khushi Kapoor काफी टूट गईं। ऐसे में बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चे Arjun Kapoor और अंशुला कपूर पुरानी सारी बातें भुलाकर परिवार के साथ बराबर खड़े नजर आए। वहीं हाल ही में अर्जुन ने बताया कि जाह्नवी और खुशी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं।
हाल ही में अर्जुन ने मडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जान्हवी- खुशी के साथ उनके रिश्तों को लेकर बात की गई। जब अर्जुन से पूछा गया कि उनके रिश्ते जान्हवी- खुशी के साथ किस तरह बेहतर हो रहे हैं और वो कैसे कनेक्टेड रहते हैं? इस पर अर्जुन ने कहा, 'मैं अभी भी उन्हें समझ रहा हूं और मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता क्योंकि मुझे लगता है कि नजर ना लगे। हम खराब हालातों के चलते साथ आए थे लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि उससे हम बेस्ट बनाएं। अभी हमें बहुत आगे जाना है इससे पहले कि मैं यह कहूं कि मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। साथ ही अर्जुन ने कहा कि हमारा व्हॉट्सऐप ग्रुप है जिसके जरिए हम हमेशा कनेक्टेड रहते हैं।'
अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। अर्जुन का लुक इस फिल्म में काफी अलग नजर आ रहा है।
Published on:
09 May 2019 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
