scriptArjun Kapoor ने बयां किया अपना दर्द, बोले- मां के निधन के वक्त कोई आंसू पोंछने वाला भी नहीं था | Arjun Kapoor opens up on his mother's death said nobody was there | Patrika News

Arjun Kapoor ने बयां किया अपना दर्द, बोले- मां के निधन के वक्त कोई आंसू पोंछने वाला भी नहीं था

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2020 01:15:27 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

Arjun Kapoor ने बताया कि जिस वक्त उनकी मां का निधन हुआ, उस समय उनके आंसू पोंछने के लिए कोई भी करीबी मौजूद नहीं था।

arjun_kapoor.jpg

Arjun Kapoor opens up on his mother’s death

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मां का निधन साल 2012 में हुआ था। उस दिन के बाद से ही वह लगातार अपनी मां को मिस करते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर वह अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि मां के निधन के 6 साल बाद तक उन्होंने उनका कमरा नहीं खोला था। इसके अलावा एक्टर ने बताया कि जिस वक्त उनके जीवन में यह सब घटा, उस समय उनके आंसू पोंछने के लिए कोई भी करीबी मौजूद नहीं था।
View this post on Instagram

I wish I could be at home like this today would have felt safe & maybe even smiled more than anyone has ever seen me smile. It’s been 8 years today since you left us Mom… the world has come to a standstill now but mine & @anshulakapoor s world was shattered when u left forget standing still…. we have tried to pick up the pieces some days are tougher than others though… I’ve managed to survive 8 years of being an actor & a working individual she’s also started her own business with @fankindofficial !!! Anshula more or less runs the house and I run to her if I need something in the house or in life… the world has changed Maa right now in this moment I wish I had you at home would have spent so much time with u that I couldn’t when I was trying to lose weight do my acting classes and when I was away shooting ishaqzaade during ur chemotherapy… would have tried to make up for the nonstop sprinting that I would have been upto and maybe taken u for granted… I love u Maa I miss u Maa… I miss having ur name show up on my phone to check up on me… I just hope wherever you are you are happy and watching over ur 2 brats 🤗

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

दरअसल, अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म के रिलीज के 45 दिन पहले उनकी मां मोना शौरी (Mona Shourie Kapoor) का निधन हो गया था। अचानक मां के मौत से अर्जुन पूरी तरह टूट गए थे। उनके मुताबिक, जब वह इस बुरे दौर से गुजर रहे थे तो उस समय उनके आंसू पोंछने के लिए कोई भी करीबी मौजूद नहीं था। बहन अंशुला ने उनका काफी साथ दिया। मां की मौत से अर्जुन मानसिक रूप से काफी टूट गए थे। जिसके बाद अंशुला ने उनका पूरा साथ दिया। एक्टर ने बताया कि मां की मौत के 6 साल बाद तक उन्होंने मां का कमरा नहीं खोला था।
अर्जुन ने कहा कि ‘जब मैं घर से बाहर जाता हूं शूट के लिए और काम करके वापस आता हूं तो बहुत अजीब लगता है। क्योंकि मां घर पर नहीं होंगी और मैं उनसे अपने पूरे दिन के बारे में कुछ शेयर नहीं कर पाउंगा।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं घर से बाहर जाता हूं तो लोगों को खुश रखता हूं और खुद को काम करके खुश रखता हूं। लेकिन जब घर आता हूं तो बहुत खालीपन लगता है।’ उनके मुताबिक, मां को खोने का दर्द वह समझते हैं इसीलिए जब उनकी सौतेली मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (SriDevi) का निधन हुआ था तो वह अपनी सौतेली बहनों जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी खपूर (Khushi Kapoor) के साथ उनके दुख में शामिल हुए। आपको बता दें कि बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना थीं। जिनका निधन साल 2012 में कैंसर की वजह से हो गया था। अर्जुन बताते हैं कि भले ही उनकी मां को गए हुए 8 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी वह मूव ऑन नहीं कर पाए हैं। हर पल वह अपनी मां को बहुत मिस करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो