
arjun kapoor
आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और स्टारकिड्स ने रक्षा बंधन ( Raksha Bandhan ) और स्वतंत्रता दिवस ( independence day ) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। एक तरफ रक्षा बंधन भाई-बहनों का पवित्र त्योहार है तो वहीं स्वतंत्रता दिवस को आाजादी का जश्न मनाया जाता है। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाईयों को रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं और भाई, बहन से हमेशा उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं। आम लोगों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) से लेकर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) तक कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई दी है। वहीं कुछ सितारों ने अपनी रक्षा बंधन की फोटोज भी शेयर की है। आइए देखते सेलेब्स और स्टाकिड्स के रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें...
मीशा कपूर और जैन कपूर
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा कपूर के बेटी मीशा कपूर और जैन कपूर ने कुछ अंदाज में राखी सेलिब्रेट की। मीरा राजपूत ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर
अर्जुन कपूर ने भी अपनी बहन अंशुला कपूर और कजिन्स सोनम कपूर, रीया कपूर और मोहित मारवाह के साथ रक्षा बंधन मनाया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'राखी डे।'
ऐश्वर्या और आराध्या
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने भाई-भाभी, भतीजों और मां के साथ राखी सेलिब्रेट की। यहां वे आराध्या पूरे बच्चन परिवार के साथ नजर आई हैं। श्वेता बच्चन ने अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट किया।
View this post on Instagramhappy Raksha Bandhan Ahaani ❤️ we luuuuuuuv u 🥰 (swipe to see how much he loves us back 🤪)
A post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on
अनन्या पांडे और अहान पांडे
अनन्या पांड ने अपने कजिन अहान पांडे को राखी बांधी और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ,हैप्पी रक्षा बंधन अहानी। वी लव यू।'
View this post on InstagramA post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) on
आलिया भट्ट, यश
आलिया भट्ट, करण जौहर के ट्विन्स को अपने भाई-बहन मानती हैं। करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी ये फोटो शेयर की है, जिसमें आलिया, यश को राखी बांध रही हैं और रूही पीछे खड़ी हुई दिख रही है।
View this post on InstagramA post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on
अपारशक्ति खुराना ने भाई आयुष्मान खुराना के साथ फोटो पोस्ट की, जिसमें दोनों अपने राखी से सजे हाथ फ्लॉhttps://www.instagram.com/p/B1LZ_CkFtPj/न्ट कर रहे हैं।
View this post on InstagramThursday throwback to rakshabandhan last year #happyrakshabandhan @saraalikhan95
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
तैमूर और इनाया
सोहा अली खान ने तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू की एक क्यूट फोटो शेयर करते हुए रक्षा बंधन की बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने पिछले रक्षा बंधन की एक फोटो भी शेयर की, जिसमें सोहा, सैफ अली खान, सोहा अली खान, इब्राहम अली खान, इनाया और तैमूर नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramMy Bestie, My Protector, My Angel 👼🏼 💕 love you दीदी 🌈 #happyrakshabandhan @riticulousness
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने रक्षा बंधन पर अपनी बड़ी बहन के साथ एक क्यूट थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इसमें वे शरारती अंदाज में अपनी दीदी के साथ पोज दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी बेस्टी, मेरी प्रोटेक्टर, मेरी एंजल, लव यू दीदी।'
Updated on:
16 Aug 2019 08:11 am
Published on:
16 Aug 2019 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
