22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: पत्नी संग अर्जुन रामपाल की चल रही है अनबन, बेस्ट फ्रेंड प्रीति संग ऐसे बिता रहे हैं वक्त

PHOTOS: पत्नी संग अर्जुन रामपाल की चल रही है अनबन, बेस्ट फ्रेंड प्रीति संग ऐसे बिता रहे हैं वक्त

2 min read
Google source verification
preety and arjun rampal

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और अर्जुन रामपाल की दोस्ती काफी पुरानी है। हाल ही में दोनों मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए थे।  

preety and arjun rampal

प्रीति और अर्जुन एक साथ सिलवर स्क्रीन पर भी नजर आ चुके हैं। दोनों ने फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में एक साथ काम किया था।  

preety and arjun rampalखबरों की माने तो इन दिनों अर्जुन अपनी पत्नी मेहर के साथ नहीं रह रहे हैं।  वहीं रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक रोशन और सुजैन के बीच हुए तलाक की वजह सुजैन से अर्जुन रामपाल की नजदीकियां बताया जा रहा है।

इस दौरान प्रीति ने ऑलिव ग्रीन एंड रेड नी लेंथ ड्रेस पहनी हुई थी। वहीं अर्जुन कैजुअल आउटफिट में नजर आए।

preety and arjun rampal

खबरों की माने तो इन दिनों अर्जुन अपनी पत्नी मेहर के साथ नहीं रह रहे हैं।  

preety and arjun rampal

वहीं रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक रोशन और सुजैन के बीच हुए तलाक की वजह सुजैन से अर्जुन रामपाल की नजदीकियां बताया जा रहा है।