18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरमान मलिक और आशना ने पहनी एक-दूसरे के नाम की अंगूठी, कई साल से एक-दूसरे को कर रहे थे डेट

Armaan Malik Engaged with Aashna Shroff: अरमान ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Armaan Malik

अरमान मलिक और आशना की सगाई की तस्वीरें।

Armaan Malik Engaged with Girlfriend Aashna Shroff: जानेमाने गायक अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ सगाई कर ली है। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की खबर दी है। अरमान मलिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 3 फोटो शेयर की है। पहली तस्वीर में वह आशना को रिंग पहना रह हैं। दूसरी फोटो में अरमान और आशना एक दूसरे को गले लगा रहे हैं। तीसरी तस्वीर में अरमान आशना के माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। अरमान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'और हमारा फॉरएवर बस अभी शुरु हुआ है'।


अरमान मलिक ने 'बोल दो न जरा', 'पहला प्यार', 'मुझको बरसात बना लो', 'जहर' जैसे हिट गाने गाए हैं। वहीं आशना पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। आशना फैशन और ब्यूटी से जुड़े व्लॉग्स बनाती हैं। दोनों कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: सनी की 'गदर 2' ने तोड़ा पठान और बाहुबली-2 का महारिकॉर्ड, बनाया ऐसा कीर्तिमान, जिसे तोड़ना होगा एक सपना!