19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलेशनशिप कंफ्यूजन पर अरमान मलिक का कंट्रोल हुआ रिलीज़

लोग इस कन्फूज़न में होते है की वे इस रिलेशनशिप में रहे या निकले।

less than 1 minute read
Google source verification
armaan malik

armaan malik

म्युज़िक कंपोजर, सिंगर अरमान मलिक का नया गाना गाना 'कंट्रोल रिलीज हो गया है। यह अरमान का पहला इंग्लिश सॉन्ग है जो सबसे पहले अरिस्टा रिकॉर्ड पर रिलीज हुआ। अरमान ने नताशा बेडिंगफील्ड, बेयोंसे कर साथ मिलकर इसकी धुन पर काम किया हैै।

सिंगर का मानना है कि 'कंट्रोल एक ऐसा गाना है जो रिश्तो में बंधे दो लोगो की दुविधा से भरी भावनाओ का वर्णन करता है। लोग इस कन्फूज़न में होते है की वे इस रिलेशनशिप में रहे या निकले। मैंने अपने आस पास ऐसे कई रिलेशनशिप देखे हैं।'

अरमान का कहना है कि हमेशा से उनका सपना रहा है कि वे इंग्लिश गाना लिखे और उसे गाएं और वैश्विक मंच पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले संगीत कलाकार बनें। उन्होंने इस गाने को बाउंसी पॉप इयर कैंडी बनाने के लिए इंडियन तड़का लगाया है। अरमान ने दक्षिण एशियाई संगीत उद्योग में भी अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और अब वे पहले भारतीय कलाकार बन गए हैं जो ग्लोबल पॉप मार्किट में कदम रखने जा रहे हैं।