scriptArshad Warsi and Boman Irani on comedy series LOL hasse toh phasse | 'लोल: हंसी तो फंसी' के होस्ट अरशद वारसी और बोमन ईरानी ने शेयर किए अनुभव | Patrika News

'लोल: हंसी तो फंसी' के होस्ट अरशद वारसी और बोमन ईरानी ने शेयर किए अनुभव

Published: Apr 30, 2021 04:14:54 pm

अमेजन प्राइम वीडियो के शो 'लोल: हंसी तो फंसी' को अभिनेता अरशद वारसी और बोमन ईरानी होस्ट करेंगे। इस शो में 10 कॉमेडियन लोगों का हंसाने का प्रयास करेंगे और साथ ही ध्यान रखेंगे कि खुद न तो हंसेंगे न मुस्कुराएंगे।

lol_show.png

मुंबई। अरशद वारसी और बोमन ईरानी अमेजन ओरिजनल के अपकमिंग शो 'लोल: हंसी तो फंसी' को प्रमोट कर रहे हैं। इस शो में ये दोनों रेफरी की तरह काम करेंगे। इस शो को लेकर दोनों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.