Arshad Warsi Comment On Shahrukh Khan
नई दिल्ली। अभिनेता अरशद वारसी ( Arshad Warsi ) अपनी फिल्मों में तो दर्शकों को अपनी एक्टिंग से खूब हंसाते ( Entertain His Fans ) ही हैं लेकिन रियल लाइफ में वह अपने जॉली नेचर ( Arshad Jolly nature ) की वजह से भी लोगों का खूब दिल जीत लेते हैं। अरशद एक बार फिर से सुर्खियों में बन गए हैं लेकिन वजह इस बार उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका एक कमेंट ( Arshad Comment ) है। खास बात यह भी है कि उन्होंने यह कमेंट बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) की तस्वीर पर किया है। किंग खान की तस्वीर पर अरशद का कमेंट ( Arshad Comment On Shahrukh Pic ) तेजी से वायरल हो रहा है।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि कुछ दिनों पहले ही एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पूरे 28 साल पूरे किए है। जिसकी खुशी शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल ( Shahrukh Twiiter handel ) से एक ट्विट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। बिखरी जुल्फों में शाहरूख की ब्लैक एंड व्हाइट ( Black and white photo ) फोटो देख सबके उनकी दीवाने हो गए। शाहरूख ने तस्वीर को शेयर करते हुए खास मौके पर स्पेशल मैसेज ( Shahrukh Special Message ) लिखा। शाहरुख ने लिखा, 'पता नहीं कब मेरा जुनून मेरा मकसद बन गया और फिर वह मेरे पेशे में बदल गया। इतने सालों से मुझे आपका मनोरंजन करने का अवसर देते रहने के लिए आप सबका शुक्रिया। 'मुझे यकीन है कि मेरा जुनून मुझे अभी कई और सालों तक आप सभी की सेवा करते देखेगा. 28 साल.....और अभी गिनती जारी है।''
उनकी पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट ( Shahrukh's fans congratulate him) कर उन्हें बधाई देने लगे। इस बीच एक्टर अरशद वारसी ( Arshad Warsi comment ) ने भी एसआरके की तस्वीर पर एक जबरदस्त कमेंट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि 'इस फोटो को देखकर कोई भी आदमी गे बनने को तैयार हो जाए।' अरशद के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर कमेंट ( Users Comment On Arshad Comment ) की करने लगे। एक यूजर ने उनके कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि 'अरशद आप इच्छाओं को कंट्रोल कीजिए।' वही एक दूसरे ने लिखा-'इन्हें इनकी बीवी की याद दिला दीजिए।' जिसके बाद से अरशद अपने कमेंट की वजह से खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं।
Published on:
29 Jun 2020 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
