scriptबॉलीवुड एक्टर ने शेयर की इस क्रिकेटर की मौत की फर्जी खबर, लोगों ने खरी-खोटी सुनाते हुए किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स | Arshad warsi share fake news of sanath jayasuriya death news | Patrika News

बॉलीवुड एक्टर ने शेयर की इस क्रिकेटर की मौत की फर्जी खबर, लोगों ने खरी-खोटी सुनाते हुए किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

locationमुंबईPublished: May 27, 2019 03:37:25 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

फर्जी खबर के आधार पर पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया

Arshad warsi and Jayasurya

Arshad warsi and Jayasurya

श्रीलंका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के निधन की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से जयसूर्या के निधन की खबर शेयर कर दी। इतना ही नहीं एक न्यूज का लिंक साझा करते हुए उन्होंने सनथ जयसूर्या को श्रद्धांजलि भी दे दी। इसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि सोशल मीडिया पर खबर फैली थी कि कनाड़ा में एक कार हादसे में श्रीलंकाई क्रिकेटर जयसूर्या की मौत हो गई। हालांकि बाद में खुद जयसूर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि वे सकुशल हैं और कार दुर्घटना की बात को भी खारिज किया।

 

बॉलीवुड एक्टर ने शेयर की इस क्रिकेटर की मौत की फर्जी खबर, लोगों ने खरी-खोटी सुनाते हुए किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
अरशद ने खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘ये बहुत शॉकिंग और दुखद खबर है। अरशद के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस ने भी इस फर्जी खबर के आधार पर पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट करते हुए बताया कि सनथ जयसूर्या अभी जिंदा है। इसके बाद अन्य यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 

https://twitter.com/Sanath07/status/1130789245457555456?ref_src=twsrc%5Etfw

एक यूजर ने लिखा, ‘यह झूठी खबर है अरशद सर।’ वहीं एक अन्य यूजर ने गुस्से वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘पहले कंफर्म करें उसके बाद ही पोस्ट करें।’ एक ने लिखा,’भाई मेरे पहले फैक्ट चेक कर लिया करो…यह पहले ही कंफर्म हो चुका है कि यह खबर झूठी है।’ एक यूजर ने यहां तक लिखा,’यह बहुत चिंता की बात है कि सेलिब्रिटीज झूठी खबर को बिना चेक किए, पढ़े और कंफर्म किए ही ट्वीट कर रहे हैं।’

ट्रेंडिंग वीडियो