
arshad warsi tweet rajkumar hirani munna bhae mbbs 3
बॅालीवुड स्टार अरशद वारसी ने हाल में राजकुमार हिरानी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब हिरानी अपनी मुन्नाभाई फ्रैंचाइजी को फिर से लाना चाहते हैं। लेकिन इस बार 'मुन्ना भाई 3' में संजय दत्त के बाएं हाथ सर्किट का रोल रणबीर कपूर निभाएंगे। पर अरशद इस बात से काफी खफा हैं। यहां तक कि अरशद वारसी के फैन्स भी इस बात पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
हाल में अरशद ने ट्विटर पर भड़ास निकाली है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन कयास है कि हिरानी के फैसले पर उनकी कड़वाहट बाहर आ रही है। उन्होंने कई ट्वीट किए हैं, जैसे, 'जिन्हें आप सबसे ज्यादा देते हैं, वही आपसे सबसे ज्यादा छीनते भी हैं।' एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'कुछ लोगों के लिए हर वक्त प्रतिस्पर्धा न करना इतना मुश्किल क्यों है।'
बता दें कि संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' 2003 में रिलीज हुई थी। राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। और इससे संजय दत्त ने धमाकेदार कमबैक किया था। हाल में 'मुन्ना भाई 3' से जुड़े जानकार ने बताया कि, 'संजू में रणबीर की परफॉर्मेंस देखकर सभी इम्प्रेस हैं। मेकर्स को लगता है कि रणबीर और संजय की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जमेगी।'
Published on:
23 Jul 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
