19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार हिरानी ने ‘मुन्ना भाई 3’ में रणबीर को दिया सर्किट का रोल, अरशद ने ट्विटर पर निकाली भड़ास

अरशद वारसी ने हाल में राजकुमार हिरानी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 23, 2018

arshad warsi tweet rajkumar hirani munna bhae mbbs 3

arshad warsi tweet rajkumar hirani munna bhae mbbs 3

बॅालीवुड स्टार अरशद वारसी ने हाल में राजकुमार हिरानी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब हिरानी अपनी मुन्नाभाई फ्रैंचाइजी को फिर से लाना चाहते हैं। लेकिन इस बार 'मुन्ना भाई 3' में संजय दत्त के बाएं हाथ सर्किट का रोल रणबीर कपूर निभाएंगे। पर अरशद इस बात से काफी खफा हैं। यहां तक कि अरशद वारसी के फैन्स भी इस बात पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

PHOTOS: धड़क की सक्सेस के बाद ईशान खेल रहे फुटबॅाल, एम एस धोनी दे रहे मैच खेलने में साथ

हाल में अरशद ने ट्विटर पर भड़ास निकाली है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन कयास है कि हिरानी के फैसले पर उनकी कड़वाहट बाहर आ रही है। उन्होंने कई ट्वीट किए हैं, जैसे, 'जिन्हें आप सबसे ज्यादा देते हैं, वही आपसे सबसे ज्यादा छीनते भी हैं।' एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'कुछ लोगों के लिए हर वक्त प्रतिस्पर्धा न करना इतना मुश्किल क्यों है।'

बता दें कि संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' 2003 में रिलीज हुई थी। राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। और इससे संजय दत्त ने धमाकेदार कमबैक किया था। हाल में 'मुन्ना भाई 3' से जुड़े जानकार ने बताया कि, 'संजू में रणबीर की परफॉर्मेंस देखकर सभी इम्प्रेस हैं। मेकर्स को लगता है कि रणबीर और संजय की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जमेगी।'

ऋषि कपूर ने बेटे की शादी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात, आलिया-रणबीर के रिश्ते को दी मंजूरी!

बतौर एक्टर फ्लॅाप रहे आमिर खान के भांजे इमरान, अब डायरेक्शन में आजमाने जा रहे हाथ

शूटिंग के बीच न्यूयॅार्क की सड़को पर टहलने निकले रणबीर और बिग बी, तस्वीरों में दिखा गजब का SWAG!

सलमान के शो पर आने से कतराईं ऐश्वर्या, DUS KA DUM पर अनिल ने किया फन्ने खां का प्रोमोशन