
Salman and Arshi
टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 से सुर्खियों में आई अर्शी खान ने सलमान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अर्शी खान ने एक साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया कि वह सलमान के साथ किसिंग सीन करना चाहती है। साथ ही अर्शी ने बताया कि वह सलमान के साथ रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहती है। बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि अर्शी खान बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्शी खान बाहुबली हीरो प्रभास के साथ फिल्म में नजर आ सकती हैं। अर्शी ने यह फिल्म दिलाने का श्रेय भी सलमान खान को ही दिया था। गौरतलब है कि पिछले दिनों अर्शी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा था कि उन्होंने एक बड़ी फिल्म साइन की है, जिसमें अभिनेता प्रभास भी हैं।
साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ सलमान खान और बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया था। अब खबरें आ रही है कि अर्शी ने फिल्म के लिए तैयारी भी शुरु कर दी है। इसके लिए अर्शी स्विमिंग और जिम की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। वहीं सलमान को लेकर अर्शी का कहना है कि वह जानती हैं कि सलमान फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करते। साथ ही उन्होंने कहा, 'बस एक बार सलमान मुझे मिल जाएं, मैं सलमान के साथ किसिंग और रोमांटिक सीन करना चाहती हूं।' अर्शी ने एक और बात का खुलासा किया।
अर्शी ने कहा वह बिग बॉस के घर में सलमान की तस्वीर को बार बार किस करती थी। बता दें कि अर्शी खान 'बिग बॉस'में अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी। 'बिग बॉस' के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को अपना महबूब बताकर काफी सुर्खियों में रही थी। हालांकि वह खुद ही अपनी बात से मुकर गई थी और इन बातों को गलत बताया था।
Published on:
30 Jan 2018 04:47 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
