24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर की आतंकवाद से आजादी की कहानी है ‘आर्टिकल 370’, नोट कर लें रिलीज डेट

यामी गौतम की मूवी ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के साथ ही फिल्म के थिएटर में आने की भी डेट सामने आई है। आइए जानते हैं मूवी कब रिलीज होगी और क्या है इसकी स्टोरी?

less than 1 minute read
Google source verification
Article 370 is story of Kashmir freedom from terrorism note release date yami gautam

'आर्टिकल 370' ट्रेलर रिलीज।

यामी गौतम की अपकमिंग मूवी ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के पहले के हालातों और उसे हटाए जाने के प्रक्रिया पर आधारित है। मूवी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म और यामी गौतम दोनों ही सुर्खियों में आ गए हैं।


घाटी की आजादी की कहानी
मूवी के ट्रेलर से पता चलता है कि यह कश्मीर की घाटी में ‘आर्टिकल 370’ का दुरुपयोग कर के आतंकवाद को बढ़ावा देने और इसे हटाने की प्रक्रिया पर आधारित है। 2 मिनट 43 सेकंड के वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि ‘आर्टिकल 370’ को हटाने के लिए किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और किस तरह से हमारी खुफिया एजेंसियों ने संघर्ष की स्थिति से निपटने के लिए जद्दोजहद की। मूवी के ट्रेलर को आज 8 फरवरी को रिलीज करने की डेट मिली थी, जिसे अब रिलीज कर दिया गया है।


यामी गौतम का एक्शन
एक्ट्रेस यामी गौतम मूवी में भारतीय जासूस की भूमिका में हैं। फिल्म में यामी का एक्शन सीन भी बढ़िया हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।


इस दिन होगी रिलीज
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम के साथ-साथ एक्ट्रेस प्रियामणी अहम भूमिका में हैं। मूवी 23 फरवरी को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी। इस मूवी से यामी गौतम बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।