21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रामायण की स्टारकास्ट को बोल्ड फोटोशूट के लिए ऑफर हुई मोटी रकम, ‘श्रीराम’ के जवाब ने जीत लिया था दिल

Ramanand Sagar Ramayan: अरुण गोविल, जिन्हें आज तक रामानंद सागर की रामायण के राम के रूप में जाना जाता है। उन्होंने खुलासा किया कि सीरियल की स्टारकास्ट को इंटीमेट फोटोशूट के लिए कहा गया था।

2 min read
Google source verification
Arun Govil said Ramayan star cast was getting huge amount photoshoot

रामानंद सागर की रामायण

Ramanand Sagar Ramayan: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' महाकाव्य भारतीय पौराणिक कथा 'रामायण' पर आधारित है। फिल्म ने स्क्रीन पर आने से पहले सभी का ध्यान खींचा था। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ओम राउत की फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। प्रभास, कृति सेनन स्टारर इस फिल्म को इसके डायलॉग्स और वीएफएक्स के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

वहीं, रामानंद सागर की रामायण दर्शकों के दिलों में बसती है। यही वजह है कि टेलीकास्ट होने के 36 सालों बाद भी इसे कोई भुला नहीं पाया है। जहां आदिपुरुष में एक्टर्स के डायलॉग से लेकर कास्टयूम पर तक सवाल खड़े हो रहे हैं इसी बीच इसे रिटेलीकास्ट करने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया।

अरुण गोविल ने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए
इसीलिए एक बार फिर से इसे प्रसारित किए जाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में टेलीविजन पर इसके प्रसारण से पहले इसमें राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। जहां उन्होंने उस जमाने के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए।

इंटीमेट फोटोशूट करने के लिए स्टारकास्ट से संपर्क किया
अरुण गोविल, जिन्हें आज तक रामानंद सागर की रामायण के राम के रूप में जाना जाता है। उन्होंने खुलासा किया कि सीरियल की स्टारकास्ट को इंटीमेट फोटोशूट के लिए कहा गया था। अरुण गोविल ने कहा, "जब हम 'रामायण' की शूटिंग कर रहे थे, तो कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं ने मुझसे और अन्य कलाकारों से इंटीमेट फोटोशूट करने के लिए संपर्क किया। इस वजह से मैं परेशान हो गया था।”

स्टारकास्ट को बोल्ड फोटोशूट के लिए मिल रही थी मोटी रकम
उन्होंने आगे कहा, “इसके लिए लोग ज्यादा से ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार थे। लेकिन हममें से किसी ने भी उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। क्योंकि हमें विश्वास था कि हमारे दर्शक हमें देखते हैं और हम पर भरोसा करते हैं। हम पैसे के लिए उनके भरोसे को धोखा देने का जोखिम कभी नहीं उठा सकते थे।”

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष के बाद रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी बोले- 'सीता के रोल में आलिया भट्ट नहीं फिट’

इंटरव्‍यू के दौरान अरुण गोविल ने ये भी खुलासा किया कि एक बार जब वो मॉरिशस में अपनी पत्नी के साथ गए थे तब एक अजीब किस्सा हुआ। अरुण गोविल अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर रहे थे। उसी बीच कुछ लोग वहां रुक गए। जिन्होंने रामायण देखी हुई थी। इसके बाद वो लोग बीच सड़क पर साष्टांग दंडवत करने लगे। जिसे देखकर वो और उनकी पत्नी हैरान रह गए।