
Aryan Khan, Suhana Khan represent Shah Rukh Khan at IPL pre-auction
इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन 2022 से पहले शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए प्री-आईपीएल नीलामी ब्रीफिंग के दौरान केकेआर के मालिक शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान बेंगलुरु में नजर आए।शाहरुख खान के बच्चे उन्हें रिप्रेजेंट करने के लिए पहुंचे थे। इवेंट से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं प्री- ऑक्शन इवेंट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। सामने आई तस्वीर में यह देखा जा रहा है कि आर्यन ख़ान और सुहाना ख़ान इस इवेंट में साथ में बैठे नज़र आ रही हैं। इस इवेंट में दो भाई बहन सफ़ेद रंग के लिबास में नज़र आ रहे हैं।
आपको बता दें कि शाहरुख़ ख़ान आइपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। उनकी पुरानी दोस्त और बॉलीवुड में उनके साथ काम कर चुकी अभिनेत्री जूही चावला जो की सह- मालिक भी हैं। उनकी भी बेटी जाह्नवी मेहता ने भी इस इवेंट में शिरकत की हैं।
आर्यन खान की बात करें तो पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स केस के मामले में फंसे हुए थे आर्यन ख़ान। जेल से आने के बाद पहली बार पब्लिक अपीयरेंस है आर्यन ख़ान की। उन्होंने क़रीब एक महीना जेल में बिताया और फिर ज़मानत पर रिहा हो गए।
सुहाना ख़ान की बात करें तो सुहाना खान न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं। और फ़िलहाल वह अपनी छुट्टियां बिताने के लिए भारत आई हुई हैं। ख़बर यह भी है कि सुहाना ख़ान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
Published on:
12 Feb 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
