
Anushka Sharma New Series On Amazon Prime
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन खास बात ये है कि अनुष्का अभिनेत्री के रूप में नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर के तौर पर डिजिटल पर डेब्यू करेंगी। अनुष्का क्लीन स्लेट फिल्मस संग मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 मई को अमेजन ऑरिजनल सीरिज पर 'पाताल लोक' ( Pataal Lok ) रिलीज़ होने जा रही है।
प्राइम वीडियो पर 'पाताल लोक' ( Pataal Lok Prime New Series ) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। जिसमें लोकतंत्र के चार अहम स्तंभों में छुपी कड़वी सच्चाई को बताने की कोशिश की जा रही है। जहां पर इंसाफ के नाम पर खून बहाया जाता है। इंसानों के अंदर मौजूद दानव को दिखाया गया है। संसार में हो रहे तमाम अपराधों को ‘पाताल लोक’ में दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में खून से लतपत समाज की दशा पर को दिखाने के लिए लाल रंग की थीम का इस्तेमाल किया गया है। जिसके ज़िम्मेदार ऊँचे रसूखदार हैं। जिनके इशारों पर सारा खेल खेला जा रहा है। इस शतरंज के खेल में वो तमाम लोग शामिल हैं जो शांति और प्रेम का चोला ओढ़े समाज में रहकर ही उसे पूरी तरह से खोखला बनाता जा रहा है।
रहस्य, रोमांच और ड्रामा से फुल अमेजन प्राइम वीडियो की ये सीरिज पुराने क्षेत्रों पर आधारित है। जिसमें स्वर्गलोक, धरती लोक, पाताल से प्रेरित है। वैसे बता दें अनुष्का फिल्म NH10 से बातौर प्रोड्यूसर सबके सामने अपना काम दिखा चुकी हैं। उनकी ये फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी। फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। वहीं अब देखना होगा कि अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma New Series ) का डिजिटल डेब्यू उनके लिए सफलता लेकर आता है या नहीं।
Published on:
25 Apr 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
