24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल’ में ऐंजिलिना जोली की हमशक्ल बनी ऐश्वर्या राय, जादुई अंदाज में करेंगी बात

ऐश्वर्या राय बच्चन हॉलिवुड फिल्म मैलफिसेंट मिस्ट्रेसऑफ एविल में ऐंजिलिना जोली को देंगी अपनी आवाज ट्रेलर में अलग अंदाज में दिखाई दी ऐश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 03, 2019

black_fairy_1.jpg

नई दिल्ली। हॉलीवुड में अपने हुसन का जलावा बिखेरने वाली एेश्वर्या राय अब अपनी आवाज का जादू भी चलाने वाली है। जी हां, अब जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन हॉलिवुड फिल्म 'मैलफिसेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल' में ऐंजिलिना जोली के लीड किरदार को अपनी आवाज देंगी। हाल में फिल्म के मेकर्स ने इसका हिंदी टीजर भी रिलीज किया है जिसमें ऐश्वर्या खुद ऐंजिलिना जोली के मैलिफिसेंट वाले अवतार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है जिसमें ऐश एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रही हैं। साथ ही अपनी आवाज से सब पर जादू कर रही है। दर्शकों को ट्रेलर बहुत पंसद आ रहा है। ये मूवी 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।

इससे पहले भी कई बड़े सुपरस्टार हॉलिवुड की मूवी में अपनी आवाज दे चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई हॉलिवुड ऐनिमेटेड मूवी 'द लायन किंग' में मुफासा और सिंबा के किरदारों को शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाजें दी थीं