वेकेशन की फोटो वायरल होने पर भड़कीं आशा पारेख
नई दिल्लीPublished: May 26, 2021 01:10:55 pm
कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन अंडमान वेकेशन के लिए गई थीं। यहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। जिसे लेकर अब आशा पारेख ने नाराजगी जताई है।


Asha Parekh
नई दिल्ली। गुजरे जमाने की सबसे पॉपुलर और टॉप अभिनेत्रियां आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन के बीच अच्छी खासी दोस्ती है। तीनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है। हाल ही में तीनों के एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसमें तीनों साथ में वेकेशन मनाते हुए नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर उनकी इस फोटो को लेकर काफी चर्चा हुई थी। लेकिन अब आशा पारेख ने फोटो वायरल होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ होते हैं तो प्राइवेसी में खलल डालना घुसपैठ की तरह लगता है।