scriptवेकेशन की फोटो वायरल होने पर भड़कीं आशा पारेख | Asha Parekh reacted on her andaman vacation photo with helen waheeda | Patrika News

वेकेशन की फोटो वायरल होने पर भड़कीं आशा पारेख

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2021 01:10:55 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन अंडमान वेकेशन के लिए गई थीं। यहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। जिसे लेकर अब आशा पारेख ने नाराजगी जताई है।

asha_parekh.jpg

Asha Parekh

नई दिल्ली। गुजरे जमाने की सबसे पॉपुलर और टॉप अभिनेत्रियां आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन के बीच अच्छी खासी दोस्ती है। तीनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है। हाल ही में तीनों के एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसमें तीनों साथ में वेकेशन मनाते हुए नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर उनकी इस फोटो को लेकर काफी चर्चा हुई थी। लेकिन अब आशा पारेख ने फोटो वायरल होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ होते हैं तो प्राइवेसी में खलल डालना घुसपैठ की तरह लगता है।
ये हमारा प्राइवेट वेकेशन था
दरअसल, हाल ही में आशा पारेख ने स्पॉबॉय से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अंडमान की फोटो वायरल होने पर तीनों काफी अपसेट हो गई थीं। खासतौर पर वहीदा रहमान और हेलेन। उन्होंने कहा, ‘वो तस्वीरें हमारे हॉलीडे की थीं। ये हमारा प्राइवेट वेकेशन था। हम लोगों बाहर जाकर रिलेक्स होना चाहते थे। हम इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि किसने हमारी फोटो क्लिक की। शायद किसी टूरिस्ट ने ये किया होगा। आजकल कोई भी बिना इजाजत के फोटो क्लिक कर लेता है।’
asha_parekh1.jpg
तीनों हो गई थीं अपसेट
वेकेशन से वापस लौटने पर जब तीनों ने देखा कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तो वो हैरान रह गईं। इस बारे में आशा पारेख ने कहा, ‘मुझसे ज्यादा वहीदा और हेलन अपसेट थीं। वो मुझसे भी ज्यादा प्राइवेट लोग हैं। आजकल कोई भी आपके साथ सेल्फी क्लिक करवा सकता है। पहले लोग ऑटोग्राफ मांगते थे अब सेल्फी लेते हैं। लेकिन जब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ होते हैं तो प्राइवेसी में खलल डालना घुसपैठ की तरह लगता है।’
गहरे पानी से लगता है डर
इसके बाद आशा पारेख ने अपने वेकेशन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं पहली बार वहीदा रहमान के साथ स्नॉर्कलिंग गई थीं। मैंने पहले ऐसा कभी नहीं किया था। मुझे तैरना आता है लेकिन मुझे गहरे पानी से डर लगता है। लेकिन सौभाग्य से मैंने इसे बहादुरी से किया।’ इसके साथ ही, आशा पारेख ने समुद्र के अंदर जाने और विदेशी मछलियों के साथ तैरने का अनुभव जिंदगी में एक बार जरूर लेने की सलाह दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो