
Ashish Choudhary in Dhamaal
मुंबई। 'धमाल' मूवी फ्रेंचाइजी की नई किस्त 'टोटल धमाल' के रूप में रिलीज होने को तैयार है। इस मूवी में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, ईशा गुप्ता, जॉनी लीवर, बोमन ईरानी और संजय मिश्रा जैसी स्टॉरकास्ट देखने को मिलेगी। इस पॉवरपैक्ड स्टारकॉस्ट में वैसे तो कई चेहरों को मौका नहीं दिया गया है लेकिन दो किरदार ज्यादा खलने वाले हैं। इनमें से एक है संजय दत्त और दूसरा 'बमन' का किरदार। 'धमाल' मूवी में 'बमन' यानी की आशीष चौधरी, मुख्य किरदारों में शामिल थे।
धमाल फ्रेंचाइजी के फैंस 'टोटल धमाल' की घोषणा के साथ ही अपने पसंदीदा किरदारों के लौटने का इंतजार कर रहे थे। इनमें से कुछ को ही रिपीट किया गया है। मसलन अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर को इस बार भी जगह दी गई है। लेकिन फैंस को इस बार 'बमन' का रोल अदा करने वाले आशीष चौधरी को नहीं लेने पर नाराजगी है। अब खुद आशीष का भी रिएक्शन आ गया है।
हाल ही में ट्विटर पर एक अकाउंट से 'टोटल धमाल' में संजय दत्त और आशीष को नहीं लेने के चलते एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पर आशीष ने भी अपना दिल खोलकर रख दिया। पोस्ट पर कमेंट करते हुए आशीष ने लिखा, 'मैंने भी आप सबको बहुत मिस किया। टोटल धमाल का हिस्सा नहीं होने की खबर को पचाना बहुत मुश्किल है लेकिन ये एक परिवार है और मैं प्रार्थना करूंगा कि ये मूवी सारे रिकॉर्ड तोड़े... जिससे कि मूवी की चौथी सीरीज में हम सब साथ काम कर सकें। मैं हमेशा संजय दत्त सर को आॅफ और आॅनस्क्रीन मिस करता हूं।'
धमाल और टोटल धमाल में भी कॉस्ट किए गए जावेद जाफरी ने भी ट्विट कर कहा कि, 'टोटल धमाल में मेरे मित्र और धमाल के महत्वपूर्ण किरदार बमन को मिस कर रहा हूं।' आशीष ने जावेद के पोस्ट पर रिप्लाई कुछ इस तरह किया है, 'लव यू जावेद, आप बहुत शानदार व्यक्ति हो और समय के साथ मैंने आपको और जाना है। आपकी मानवीयता और दयालुता आपके टैलेंट से भी ज्यादा है। मैं भी आपको मिस कर रहा हूं... टोटल धमाल बहुत बड़ी फिल्म बनेगी!!!'
गौरतलब है कि 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी का ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा चुके हैं।
View this post on InstagramA post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Updated on:
14 Feb 2019 05:59 pm
Published on:
14 Feb 2019 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
