25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashish Vidyarthi Birthday: 57 पर की दूसरी शादी, हनीमून पर मना रहे बर्थडे, जिसे कहा गया ‘कल्लू’, गोरी लड़की से की शादी

Ashish Vidyarthi Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर आशीष विद्यार्थी आज अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ashish_vidyarthi.jpg

Ashish Vidyarthi Birthday: आशीष विद्यार्थी 19 जून को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आशीष विद्यार्थी न केवल बॉलीवुड में काम करने के लिए मशहूर हैं, बल्कि उन्होंने तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, उड़िया, बंगाली और मराठी सहित हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग
हाल ही में वो अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में थे। आशीष विद्यार्थी एक मझे हुए एक्टर हैं। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने इतिहास के क्षेत्र में स्नातक किया है। इसके साथ ही, वह 'आर्ट वन' नाम के एक थिएटर ग्रुप में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए कई थिएटर नाटक किए।

57 साल की उम्र में अभिनेता को दूसरी बार प्यार हुआ
उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ रुपाली बरुआ के साथ वेकेशन मनाते हुए फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में आशीष अपनी पत्नी रुपाली के साथ टूरिस्ट बस में बैठे हुए हैं। दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने पिछले महीने 25 मई को दूसरी शादी कर सबको चौंका दिया था।

57 साल की उम्र में अभिनेता को दूसरी बार प्यार हुआ और उस प्यार को शादी में बदल दिया। अभिनेता की शादी रूपाली बरवा से हुई है जो असम की रहने वाली हैं। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक्टर अपनी पत्नी रूपाली के साथ हनीमून पर चले गए हैं, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

दूसरी शादी करने पर हुए थे ट्रोल
57 साल की उम्र में दूसरी शादी करने पर सोशल मीडिया पर आशीष को खूब ट्रोल किया जा रहा था। इंडिया टुडे संग इंटरव्यू में उन्होंने बताया था-''मैं बुड्ढा-खूसट जैसे कई और भद्दे शब्द सोशल मीडिया पर पढ़ता हूं। दिलचस्प बात यह है कि बुड्ढा जैसे शब्द जो भी कह रहे हैं, वह खुद एक समय इस उम्र में आएंगे और साथ ही वो लोग उनका भी अपमान कर रहे हैं, जो उनसे बड़े हैं। ऐसा लग रहा मानो हम खुद को कह रहे हों- 'अरे, सुनो, ऐसा मत करो क्योंकि तुम बुजुर्ग हो।' तो क्या यह मतलब है कि आपको दुखी ही मर जाना चाहिए। अगर किसी को किसी का साथ चाहिए तो ऐसा क्यों नहीं हो सकता ?''

इन फिल्मों में आए नजर
आशीष विद्यार्थी को आखिरी बार वेंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला अभिनीत अपराध वेब सीरीज राणा नायडू में देखा गया था।

आशीष प्रशांत नायर, केविन लुपर्चियो द्वारा लिखित और प्रशांत नायर और रणदीप झा द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स ट्रायल बाय फायर सीरीज़ का भी हिस्सा थे।

आशीष विद्यार्थी 'बिच्छू', 'जिद्दी', 'अर्जुन पंडित', 'वास्तव', 'बादल' जैसी कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाते नजर आ चुके हैं। आशीष विद्यार्थी अभी तक 300 से ज्यादा फिल्मों में 11 भाषाओं में काम कर चुके हैं, उनको पहली फिल्म द्रोहकाल के लिए 1995 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। वर्तमान में अभी एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जहां वह भोजन के बारे में व्लॉग बनाते हैं और खुद से जुड़ी कुछ बातें बताते है।