28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधूरी कविता लिखकर आशुतोष ने रेणुका को किया था प्रपोज,कुछ अलग ही अंदाज में मिला जवाब

आज आशुतोष राणा का जन्मदिन ( ashutosh rana birthday ) है। इस मौके पर आइए जानते हैं कैसी थी एक्टर और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे ( Renuka Shahane ) की लव स्टोरी।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 10, 2022

article-201761556594525185000.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे हैं जिनकी मंझी हुई एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। उन्हीं में से एक हैं आशुतोष राणा ( ashutosh rana )। एक्टर ने इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं। आज आशुतोष का जन्मदिन ( ashutosh rana birthday ) है। इस मौके पर आइए जानते हैं कैसी थी एक्टर और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे ( Renuka Shahane ) की लव स्टोरी।

बताया जाता है कि रेणुका शहाणे से आशुतोष राणा का पहली नजर का पहला प्यार हो गया था। दोनों की मुलाकात निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म,जयते की शूटिंग के दौरान हुई थी । हालांकि यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स एक दूसरे को लेकर सीरियस हो गए। बताते हैं कि उन दिनों आशुतोष रेणुका को टैक्स्ट मैसेजेस भेजा करते थे। कभी तो एक्ट्रेस जवाब नहीं देती, तो कभी रिप्लाई कर दिया करती थीं।

इसके बाद जब आशुतोष को प्यार का इजहार करना था तो उन्होंने एक कविता लिखी, जिसमें कुछ जगहों पर रिक्त स्थान छोड़ दिया गया था। इस कविता को रेणुका ने आईलवयू के तीन मैजिक सेंन्टेस से पूरा कर दिया था। इसके बाद दोनों स्टार्स का प्यार परवान चड़ा और आज स्टार्स सुखद गृहस्त जीवन जी रहे हैं। स्टार्स के दो बेटे हैं।

गौरतलब है कि आशुतोष ने 'संघर्ष', 'जानवर', 'राज', 'सिम्बा'जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर अपनी खास पहचान बनाई है।