
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद आसिम रियाज़ (Asim Riaz) के पास अब काम की कमी नहीं है। उनका नया गाना मेरे अंगने में (Mere Angne Mein) रिलीज़ हो चुका है। ये एक होली सॉन्ग है जिसमें मुख्य किरदार में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) दिखाई दे रही हैं और उनके साथ आसिम का कैमिया है। अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म लावारिस के सुपर हिट गाने मेरे अंगने को रिक्रिएट कर इसे होली पर बेस्ड बनाया गया है लेकिन गाने के बोल काफी हद तक अलग हैं। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है, जबकि तनिष्क बागची ने इसे क्रिएट किया है।
View this post on Instagram@asimriaz77.official pls smile more it suits you!! 😋😋 new song coming out soon!!! @tseries.official
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के इस गाने में एक राजकुमारी की कहानी को दिखाया गया है, वहीं आसिम (Asim Riaz) मॉडर्न बॉए बने हुए हैं। दो जेनरेशन को एक गाने में दिखाने की कोशिश की गई है। गाने की शुरुआत 2020 से होती है उसके बाद टाइम मशीन ने एक लड़का 1435 में पहुंच जाता है जहां राजकुमारी बनी जैकलीन की शादी होने वाली है। हालांकि वो लड़का वापस आते हुए राजकुमारी को भी होली 2020 के जश्न में ले आता है। पूरे गाने में जैकलीन छाई रही हैं, आसिम को थोड़ी कम स्पेस मिली है लेकिन उन्होंने शानदार एक्सप्रेशन दिए हैं।
आसिम (Asim Riaz) के इस गाने की चर्चा और इंतजार कई दिनों से किया जा रहा था। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। वैसे भी बिग बॉस के वक्त से ही आसिम को ट्रेंड कराने का सिलसिला उनके फैंस शुरु कर ही चुके हैं। एक बार फिर से फैंस उनके इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। यू ट्यूब पर इस गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है, साथ ही होली पार्टी का टॉप नंबर बनने के लिए भी ये तैयार है।
View this post on InstagramSneaky Peak @asimriaz77.official #mereangnemein @tseries.official
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
Published on:
09 Mar 2020 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
