2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली सॉन्ग मेरे अंगने में हुआ रिलीज़, जैकलीन फर्नांडिस और आसिम रियाज़ की दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

आसिम-जैकलीन का होली सॉन्ग मेरे अंगने में हुआ रिलीज़ जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के साथ रोमांस करते दिखे आसिम रियाज़ (Asim Riaz) राजकुमारी की कहानी को होली से किया गया है कनेक्ट

2 min read
Google source verification
asim.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद आसिम रियाज़ (Asim Riaz) के पास अब काम की कमी नहीं है। उनका नया गाना मेरे अंगने में (Mere Angne Mein) रिलीज़ हो चुका है। ये एक होली सॉन्ग है जिसमें मुख्य किरदार में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) दिखाई दे रही हैं और उनके साथ आसिम का कैमिया है। अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म लावारिस के सुपर हिट गाने मेरे अंगने को रिक्रिएट कर इसे होली पर बेस्ड बनाया गया है लेकिन गाने के बोल काफी हद तक अलग हैं। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है, जबकि तनिष्क बागची ने इसे क्रिएट किया है।

जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के इस गाने में एक राजकुमारी की कहानी को दिखाया गया है, वहीं आसिम (Asim Riaz) मॉडर्न बॉए बने हुए हैं। दो जेनरेशन को एक गाने में दिखाने की कोशिश की गई है। गाने की शुरुआत 2020 से होती है उसके बाद टाइम मशीन ने एक लड़का 1435 में पहुंच जाता है जहां राजकुमारी बनी जैकलीन की शादी होने वाली है। हालांकि वो लड़का वापस आते हुए राजकुमारी को भी होली 2020 के जश्न में ले आता है। पूरे गाने में जैकलीन छाई रही हैं, आसिम को थोड़ी कम स्पेस मिली है लेकिन उन्होंने शानदार एक्सप्रेशन दिए हैं।

रिचा चड्ढा की अली फज़ल के साथ हुई सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल







आसिम (Asim Riaz) के इस गाने की चर्चा और इंतजार कई दिनों से किया जा रहा था। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। वैसे भी बिग बॉस के वक्त से ही आसिम को ट्रेंड कराने का सिलसिला उनके फैंस शुरु कर ही चुके हैं। एक बार फिर से फैंस उनके इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। यू ट्यूब पर इस गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है, साथ ही होली पार्टी का टॉप नंबर बनने के लिए भी ये तैयार है।