23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी के लिए उनके जिगरी दोस्त दिलीप कुमार ने लगाई थी पाकिस्तानी पीएम को फटकार

दिलीप कुमार अटल जी के बेहद करीबी दोस्त थे। इनकी दोस्ती कितनी गहरी थी इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अटल जी के लिए दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी पीएम को डांट तक दिया था।

2 min read
Google source verification
dilip_or_atal_vihari_vajpayee.jpeg

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज जयंती हैं। अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता, कवि, पत्रकार, के साथ-साथ एक प्रखर वक्ता थे। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म (Atal Bihari Vajpayee Birthday) 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं अटल बिहारी वाजपेयी और दिलीप कुमार की दोस्ती का एक किस्सा। ये तो सभी जानते हैं कि दिलीप कुमार अटल जी के बेहद करीबी दोस्त थे। इनकी दोस्ती कितनी गहरी थी इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अटल जी के लिए दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी पीएम को डांट तक दिया था।

ये वाक्या है कारगिल यूद्ध का। पाक के पूर्व फॉरेन मिनिस्टर खुर्शीद कसूरी की किताब 'नाइदर अ हॉक नॉर अ डव' में लिखा है- एक बार जब जंग को खत्म करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को फोन किया था और उनकी बात एक्टर दिलीप कुमार से करवाई थी। बातचीत के दौरान अटल जी ने अपनी लाहौर यात्रा का जिक्र करते हुए नवाज शरीफ से करगिल युद्ध की निंदा की। इसके बाद अटल जी फोन दिलीप कुमार को दे दिया और उनसे बात करने को कहा। दिलीप कुमार ने फोन पर नवाज शरीफ से कहा- 'मियां साहब हम आपकी तरफ से ऐसी उम्मीद नहीं करते थे, क्योंकि आपने हमेशा कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच शांति चाहते हैं।'

दिलीप कुमार ने आगे कहा कि- ‘मैं एक भारतीय मुसलमान के तौर पर आपको बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति में भारतीय मुस्लिम बहुत असुरक्षित हो जाते हैं और उन्हें अपने घरों से भी बाहर निकलना मुश्किल लगता है। इसलिए हालात को काबू रखने में कुछ कीजिए।’ आपको बता दें कि दिलीप कुमार पाकिस्तान के पेशेवर से हैं। साल 1997 में पाकिस्तान ने दिलीप को अपने सर्वोच्च सम्मान 'निशान ए इम्तियाज' से भी सम्मानित किया था। इस समारोह के लिए दिलीप कुमार अटल जी के साथ बस से लाहौर गए थे।