23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केएल राहुल ने पाकिस्तानी बॉलरों की धुनाई कर जड़ा शतक तो फिदा हुईं अथिया शेट्टी, बोलीं- तुम्हीं मेरे सबकुछ हो, I love You

Athiya Shetty celebrates KL Rahul century: अथिया ने राहुल की सेंचुरी के बाद इंस्टा पर एक खास पोस्ट लिखी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Athiya Shetty

अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के शतक पर खुशी जाहिर की है।

Athiya Shetty celebrates KL Rahul century: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने क्रिकेटर पति केएल राहुल के शतक का जश्न मनाते हुए एक प्यार भरी पोस्ट शेयर की है। केएल राहुल के सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के बाद अथिया ने उनकी दो तस्वीरें और एक छोटा वीडियो इंस्टा पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने एक खास पोस्ट भी पति के लिए लिखी।

अथिया ने राहुल की तस्वीरें और शतक पूरा करते हुए वीडियो को शेयर कर लिखा, 'रात कितनी भी अंधेरी हो, खत्म जरूर होती है और सूरज निकलता है। आप मेरे लिए सब कुछ हैं, आई लव यू।' अथिया के पापा सुनील शेट्टी ने भी उनकी पोस्ट पर ब्लैक हार्ट शेयर करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।


राहुल ने वापसी करते हुए लगाया है शतक
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर के मुकाबले में केएल राहुल का शतक आया है। करीब 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे केएल राहुल ने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा। यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक है। राहुल ने 106 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 111 रन की नॉट आउट पारी खेली।

यह भी पढ़ें: 'आपकी दुआ कैसे खाली जाती...' जवान के लिए अक्षय कुमार की बधाई पर शाहरुख के रिप्लाई ने जीता दिल