scriptAuron Mein Kahan Dum Tha Day 1: अजय- तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ की पहले दिन डूबी नैया, ओपनिंग बनी बड़ी फ्लॉप | Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection The Day 1 Ajay Devgn Tabu Film opening big flop | Patrika News
बॉलीवुड

Auron Mein Kahan Dum Tha Day 1: अजय- तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ की पहले दिन डूबी नैया, ओपनिंग बनी बड़ी फ्लॉप

Auron Mein Kahan Dum Box Office Collection The Day 1: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ओपनिंग पर ही फ्लॉप हो गई है।

मुंबईAug 03, 2024 / 08:17 am

Priyanka Dagar

Auron Mein Kahan Dum Box Office Collection The Day 1

Auron Mein Kahan Dum Box Office Collection The Day 1

Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को एक्टर अजय देवगन और तब्बू की नई फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज हो गई है। फिल्म का हाल ओपनिंग पर ही नजर आ गया है। अजय की फिल्म ने पहले दिन ही बेहद खराब कलेक्शन किया है। ओपनिंग पर ये फिल्म सरफिरा से भी बड़ी फ्लॉप हुई है। अक्षय की ‘सरफिरा’ ने ‘औरों में कहां दम था’ को पहले दिन ही धूल चटा दी है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की कमाई बहुत कम रही। जिसे देखकर खुद मेकर्स भी हैरान हो रहे हैं। वह खुद पहले दिन कि आंकड़ों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ पहले दिन ही हुई फ्लॉप (Auron Mein Kahan Dum Tha Box Office Collection Day 1)

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ ने पहले दिन फैंस को भी निराश किया। फिल्म ने पहले दिन यानी 2 अगस्त शुक्रवार ओपनिंग पर महज 2.1 करोड़ रुपए को कलेक्शन किया है। इस फिल्म से मेकर्स अभी उम्मीद हारे नहीं हैं, उनका मानना है कि वीकेंड पर हो सकता है फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हो।
यह भी पढ़ें

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के घर में हुई मौत, पायल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को डायरेक्ट नीरज पांडे ने किया है। फिल्म की बजट 140 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म की खराब ओपनिंग बताती हैं कि अजय देवगन और तब्बू की यह फिल्म 2024 की डिजास्टर फिल्मों में से एक होने की वाली है। ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर, शान्तनु माहेश्वरी, जय उपाध्याय और सायाजी शिंदे जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Auron Mein Kahan Dum Tha Day 1: अजय- तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ की पहले दिन डूबी नैया, ओपनिंग बनी बड़ी फ्लॉप

ट्रेंडिंग वीडियो