
सोनू सूद की दरियादिली का एक और नमूना, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उठाया बड़ा कदम
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम पर एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने ऑटो का नाम रख दिया। यह देख कर अभिनेता भी हैरान हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ऑटो चालक के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी ऑटो रिक्शा? यह कब हुआ।"
दरअसल, एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो रिक्शा को सोनू सूद को डेडिकेट कर दिया। उन्होंने अपनी कुछ फोटो को ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। जिसमें इस चालक के ऑटो के पीछे सोनू सूद की बड़ी सी तस्वीर लगी है और उस पर लिखा है, "भारत का असली हीरो सोनू सूद" सोशल मीडिया पर ऑटो चालक और उसके ऑटो की तस्वीर वायरल हो चुकी है। जिस पर सोनू सूद की नजर पड़ी, तो उन्होंने इस पोस्ट को री ट्वीट करते हुए लिखा, ***** मेरी ऑटो रिक्शा? यह कब हुआ।"
आपको बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना वायरस के चलते हुए lock-down के दौरान से अब तक हजारों लोगों की मदद की है। ऐसे में कई लोग उन्हें मसीहा मानकर पूजने लगे हैं। ऐसे ही एक ऑटो वाले ने अपने ऑटो रिक्शा को सोनू सूद के नाम कर दिया। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Published on:
06 Jan 2021 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
